वेब सीरीज ‘मायोपिया’ से पर्दे पर वापसी करेंगे महाभारत के ‘युधिष्ठिर’ रोहित भारद्वाज

Webdunia
सोमवार, 23 नवंबर 2020 (19:21 IST)
महाभारत में युधिष्ठिर के किरदार से मशहूर हुए एक्टर रोहित भारद्वाज वेब सीरीज ‘मायोपिया’ के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। रोहित इस सीरीज में ओमकार उपाध्याय नामक एक प्राइवेट डिटेक्टिव की भूमिका में नजर आएंगे। सात एपिसोड वाले इस सीरीज को रोहित ने प्रोड्यूस भी किया है।

सीरीज के बारे में बात करते हुए रोहित कहते हैं, “महाभारत के बाद मैं इंडोनेशिया चला गया और वहां मैंने बहुत सारे शो किए। भारत वापस आने के बाद मैंने कुछ म्यूजिक वीडियो और कुछ शॉर्ट फिल्मों में काम किया। उसके बाद मैं मायोपिया बनाने में बिजी हो गया और मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार रिलीज हो रही है।”

शो की कहानी के बारे में रोहित बताते हैं, “कहानी आगरा के प्रसिद्ध ताजमहल के इर्द-गिर्द घूमती है और यह एक थ्रिलर है। मैं लीड कैरेक्टर ओमकार उपाध्याय की भूमिका निभा रहा हूं जो एक जासूस है। ओमकार की निजी जिंदगी में कुछ परेशानियां हैं और उसे नहीं पता कि उसकी जिंदगी क्या मोड़ लेगी।”

वह आगे बताते हैं, “इस किरदार के लिए तैयारी काफी मुश्किल भरी थी और हमने दूसरे एक्टर्स के साथ काफी रिहर्सल किए। इस सीरीज का निर्देशन अजय भुयान कर रहे हैं जो कि साउथ के जाने-माने निर्देशक हैं। मैंने फिल्म का निर्माण किया है। मैंने जैसे ही स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे महसूस हुआ कि इसमें बहुत क्षमता है और इसे दर्शकों को दिखाया जाना चाहिए।”

शूटिंग के अनुभव शेयर करते हुए रोहित कहते हैं, “शूटिंग का अनुभव अद्भुत था क्योंकि यह आगरा में हुआ था। हमने दिसंबर और जनवरी के दौरान लगभग 32 दिनों तक शूटिंग की थी, इसलिए बहुत ठंड थी। एक ही सीरीज के लिए प्रोड्यूसर और एक्टर होना चुनौतीपूर्ण था।” रोहित इस सीरीज में महाभारत के किरदार से अलग छोटे बालों में नजर आएंगे।

सीरीज में सौरव गुर्जर विलेन के किरदार में दिखेंगे, जो महाभारत में रोहित के को-स्टार थे। उन्होंने बताया, “महाभारत की शूटिंग के दौरान सौरव और मैं अच्छे दोस्त बन गए थे और अब जब हम दोबारा जुड़े, तो हमने मयोपिया के सेट पर खूब मस्ती की।”
 
बताते चलें कि ‘मायोपिया’ 30 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म स्काई 9 पर रिलीज होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख