40 साल बाद परेश रावल की गुजराती सिनेमा में वापसी, 'डियर फादर' में आएंगे नजर, ट्रेलर रिलीज

Webdunia
शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (15:28 IST)
जिस घर से अपने करियर की शुरुआत कर बॉलीवुड के हंगामा मैन बन गए। जिस गुजराती सिनेमा के आंचल के नीचे से निकल कर मायानगरी के बाबू भाई बन गए। एक उम्दा अभिनेता और राजनेता बनकर करोड़ो दिलो पर राज करनेवाले परेश रावल 40 साल बाद वापस अपने घर मे वापसी कर चुके हैं।

 
साल 1982 में गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' में एक्टिंग करने के बाद अब 2022 में परेश रावल गुजराती सिनेमा में डबल धमाके से वापसी कर रहे हैं फिल्म 'डियर फादर' से। सबसे खास बात ये है कि ये फिल्म खुद परेश रावल के प्ले 'डियर फादर' का फिल्मी वर्शन हैं। जिसकी कहानी काफी रहस्यमयी हैं। 
 
यह फिल्म इस साल 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म मेकर्स ने 'डियर फादर' का ट्रेलर रिलीज किया है। परेश रावल के अलावा इस फिल्म में चेतन डी और मानसी पारेख भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी परिवार के तीन सदस्यों के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देंगी। 
 
गुजराती सिनेमा में अपनी वापसी और खुद के मशहूर प्ले को फिल्म में साकार होते हुए देख एक्टर परेश रावल कहते हैं कि डियर फादर जो नाटक हैं, वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं। मैं सालो से चाहता था कि इस प्ले पर एक फिल्म बने। मैंने बहुत सारे प्ले किये हुए हैं और करता आ रहा हु और उनकी स्क्रिप्ट को फ़िल्म में साकार भी किया हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैं चाहता था कि इस प्ले की कहानी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक और समाज तक पहुंचे और मैं चाहता था कि मैं एक सार्थक और महत्वपूर्ण फिल्म कहानी का हिस्सा बनू जो मेरी मातृ-भाषा मे हो। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे 40 साल बाद गुजराती सिनेमा में इस फिल्म के जरिये वापसी करने का मौका मिला। 
 
फिल्म की कहानी 3 किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। जहां एक बूढ़े बाप और उसके बेटे-बहू से रोजमर्रा में हो रहे आपसी मतभेद और नासमझी की खूबसूरत कहानी हैं। जिसमें पिता का किरदार कर रहे परेश रावल का अचानक निधन हो जाता हैं और जब पुलिस छान-बीन के लिए उनके बेटे-बहु के घर पहुंचती हैं तब दोनों देखकर दंग रह जाते हैं कि पुलिस ऑफिसर में जो शख्स हैं वो उनके पिता का हमशक्ल हैं जो हूबहू उनके जैसा दिखता हैं और वही से मोड़ आता है फ़िल्म में और शुरू होती हैं फ़िल्म की असल कहानी। 
 
फिल्म को निर्देशन उमंग व्यास ने किया हैं। रतन जैन और गणेश जैन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस प्ले के राइटर स्वर्गीय उत्तम गाडा थे। फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। परेश रावल की अद्भुत अदाकारी और गुजराती सिनेमा के लिए उनका बेइंतहा प्यार, और 'डियर फ़ादर' की ये अनोखी पेशकश वाकई उनके चाहनेवालो की दिलो दिमाग में एक गहरी छाप छोड़ ही जाएगी।

यह भी पढ़िए:
बिकिनी पहन दिशा पाटनी ने दिखाया अपना हॉट फिगर

लता मंगेशकर किसके नाम का लगाती थीं सिंदूर

फिल्म गहराइयां को लेकर दीपिका पादुकोण ने की वेबदुनिया से बात

शक्तिमान पर बनेगी फिल्म

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का मोशन पोस्टर रिलीज, निभाएंगे कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका

ये हीरोइन कैसे बन जाती हैं, दुबली-पतली सांवले रंग की प्रियंका चोपड़ा को देख हैरान हो गई थीं ये एक्ट्रेस

रणबीर कपूर से विक्की कौशल तक, असिस्टेंट डायरेक्टर से बॉलीवुड स्टार बनने तक की दिलचस्प है जर्नी

इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, बाप-बेटे के बीच दिखेगी जबरदस्त जंग

द ट्रेटर्स की विनर बनने के बाद भावुक हुईं उर्फी जावेद, बोलीं- ये सफर आसान नहीं था...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख