सीएम केजरीवाल ने 'द कश्‍मीर फाइल्स' को यूट्यूब पर डालने की दी सलाह, अनुपम खेर बोले- अब तो थिएटर में ही देखना

Webdunia
शनिवार, 26 मार्च 2022 (12:40 IST)
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्‍मीर फाइल्स' रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर कोई फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख पाए।

 
हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई राज्यों में 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने को लेकर कमेंट किया था। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब पर डाल देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करने के बजाए विवेक अग्निहोत्री को कहा जाना चाहिए कि इसे यूट्यूब पर डालें। ऐसे ये सभी के लिए फ्री हो जाएगी और सभी इसे देख सकेंगे।
 
सीएम केजरीवाल अपने इस कमेंट के बाद से ही लोगों की नाराजगी का सामना कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने दर्शकों से 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में ही देखने के लिए कहा है।
 
अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'अब तो दोस्तों द कश्मीर फाइल्स सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना। आप लोगों ने 32 साल बाद कश्मीरी हिन्दूओं के दुख को जाना है। उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है। उनके साथ सहानुभूति दिखाई है। लेकिन जो लोग इस ट्रेजड़ी का मजाक उड़ा रहे हैं। कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं।'
 
हालांकि अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिखा है। लेकिन इस ट्वीट से साफ है कि उन्होंने केजरीवाल को ही जवाब दिया है। इससे पहले फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी केजरीवाल के कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया था।
 
एक इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा था, सही में मुझे ऐसी बकवास बात पर कुछ कहने की जरूरत भी है? क्या वो स्टीवन स्पीलबर्ग से उनकी फिल्म शिंडलर्स लिस्ट को यूट्यूब पर डालने के लिए बोलेंगे? मैं अपनी छोटी सी फिल्म की तुलना शिंडलर्स लिस्ट से नहीं कर रहा हूं। बस पूछ रहा हूं।
 
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आकंड़ा पार कर चुकी है। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितो ने नरसंहार पर आधारित है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

फिल्म किंग में हुई दीपिका पादुकोण की एंट्री, निभाएंगी सुहाना खान की मां का किरदार!

इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर रिलीज, कश्मीर में फैले आतंकवाद की दिखी झलक

प्रियंका चोपड़ा द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री 'बॉर्न हंगरी' इस दिन प्राइम वीडियो और आईट्यून्स पर होगी रिलीज

गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रहीं कृष्णा श्रॉफ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

सलमान खान की सिकंदर ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, आठवें दिन किया इतना कलेक्शन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख