Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' का पहला दिन?

हमें फॉलो करें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' का पहला दिन?
, शुक्रवार, 20 अगस्त 2021 (15:46 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज हो चुकी है। कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय बंद कोई ए-लिस्टर सितारे की फिल्म थिएटर में रिलीज हुई है। अक्षय की इस फिल्म पर सभी की निगाहें टिकी थी।

 
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.5-2.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। उम्मीद की जा रही थी कि रिलीज के पहले दिन शाम को थिएटर में दर्शकों की संख्या बढ़ेगी और फिल्म पहले दिन 3 करोड़ रुपए का बिजनेस करेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
 
बेल बॉटम थिएटर में ऐसे समय रिलीज हुई है जब देश के कुछ हिस्सों में (जिनमें महाराष्ट्र भी शामिल है जहां से 35 से 40 प्रतिशत व्यवसाय हिंदी फिल्मों का होता है) सिनेमाघर बंद हैं। वहीं जहां सिनेमाघर खुले हैं वहां 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ फिल्म दिखाए जाने की शर्त चस्पा है। कई शहरों में रात के शो दिखाने की इजाजत नहीं है।
 
webdunia
'बेल बॉटम' की रिलीज के बाद ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है। ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है और डाउनलोड के लिए भी फ्री में उपलब्ध है। बेल बॉटम पायरेटेड साइट्स पर एचडी फॉर्मेट में उपलब्ध है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से मेकर्स की चिंता भी बढ़ा गई है।
 
बता दें ‍कि फिल्म 'बेल बॉटम' की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक रॉ एजेंट आतंकवादियों से चंगुल से 210 लोगों को बचाकर वापस लाते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार ने बेल बॉटम उर्फ अंशुल मल्होत्रा नाम के एक रॉ एजेंट का रोल किया है।
 
फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी, मधु भोजवाणी और निखिल अडवाणी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बॉस ओटीटी : करण नाथ को मिला माधुरी दीक्षित का सपोर्ट