Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सस्पेंस से भरा 'कठपुतली' का ट्रेलर रिलीज, सीरियल किलर की तलाश करते दिखे अक्षय कुमार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सस्पेंस से भरा 'कठपुतली' का ट्रेलर रिलीज, सीरियल किलर की तलाश करते दिखे अक्षय कुमार
, शनिवार, 20 अगस्त 2022 (14:34 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'कठपुतली' का सस्पेंस से भरा हुआ ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वह शहर में हो रही हत्याओं की गुत्थी को सुलझाते दिखेंगे। ट्रेलर में वह एक सीरियल किलर की तलाश करते दिख रहे हैं। 

 
2 मिनट 5 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार कहते हैं, हम कसौली में एक सीरियल किलर की तलाश कर रहे हैं। यह किलर पब्लिक स्पेंस में बॉडी छोड़ता है। पुलिस बॉडी तक नहीं पहुंचती, वो बॉडी पुलिस तक पहुंचाता है। 
फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है जिसमें अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह भी अहम किरदारों में दिखेंगे। इस फिल्म को रंजीत तिवारी ने निर्देशित किया है। 
 
अक्षय कुमार की यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म 'कठपुतली' असल कहानी से प्रेरित है। कठपुतली सोवियत संघ के जाने-माने सीरियल किलर अनातोली येमेलियानोविच स्लिवको के असल जीवन के केस का एक रोमांचक एडेप्टेशन है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय देवरकोंड़ा को भारी पड़ा आमिर खान को सपोर्ट करना! ट्रेंड हुआ #BoycottLiger