हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा झटका सामने आया है। कॉमेडी के दीवाने दर्शकों के लिए ये खबर किसी सदमे से कम नहीं, परेश रावल अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। बिना परेश के क्या हेराफेरी सीरिज की फिल्म संभव है? बहरहाल, असली बम तब फूटा जब खबर आई कि अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है।
क्या है पूरा मामला?
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने आरोप लगाया है कि परेश रावल ने फिल्म के लिए कानूनी कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था और एक दिन की शूटिंग भी हो चुकी थी। इसके बाद बिना कोई वजह बताए उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया।
25 करोड़ की मांग क्यों?
सूत्रों के अनुसार, परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने से मेकर्स को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। इसी नुकसान की भरपाई के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की गई है। फिल्म को अक्षय कुमार खुद फंड कर रहे थे और इसे डेब्ट-फ्री बनाने के लिए उन्होंने अपनी जेब से पैसे लगाए थे।
परेश रावल क्यों चुप हैं?
प्रियदर्शन के अनुसार, परेश रावल ने उनके साथ कोई संवाद नहीं किया और अपने फैसले की वजह भी नहीं बताई। उन्होंने यह तो कहा कि प्रियदर्शन से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन फिल्म क्यों छोड़ी इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है।
कुछ दिन पहले दिया था अनबन का संकेत
परेश रावल ने कुछ दिन पहले अक्षय कुमार से अनबन का संकेत दिया था, जब उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि अक्षय कुमार दोस्त नहीं बल्कि सहकर्मी (कलिग) हैं।
क्या परेश को मनाया जाएगा?
सूत्रों का कहना है कि परेश को मनाने की सारी कोशिश बेकार हो चुकी हैं, इसीलिए अक्षय ने कानूनी राह अपनाते हुए परेश से हर्जाना मांगा है।