Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान से पंगा लेने से नहीं डरते अक्षय कुमार, बॉक्स ऑफिस पर क्लैश को लेकर तोड़ी चुप्पी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमिर खान से पंगा लेने से नहीं डरते अक्षय कुमार, बॉक्स ऑफिस पर क्लैश को लेकर तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर में से एक है। अक्षय कुमार के पास इनदिनों कई फिल्मो के लाइनअप है जो एक के बाद एक कर रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।


इसके साथ ही अक्षय ने पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' का फर्स्ट लुक रिलीज करके अपने फैंस को तोहफा दिया है। बच्चन पांडे के पोस्टर में अक्षय कुमार एकदम अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। 
 
webdunia
अक्षय की बच्चन पांडे अगले साल 2020 की क्रिसमस पर रिलीज होगी। इस दिन आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' भी रिलीज होने वाली है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा क्लैा होने वाला है। अब अक्षय कुमार ने आमिर खान संग क्लैश पर अपना रिएक्शन दिया है।

एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, 'हॉलिडे वीकेंड्स लिमिटेड थे। इसमें कोई सरप्राइज नहीं है कि दो बड़े बजट की फिल्म अगर एक दिन ही रिलीज हों। साल में 52 फ्राइडे होते हैं और बहुत कम हॉलिडे वीकेंड होते हैं।'
 
हम एक साल में 200 से ज्यादा हिंदी फिल्में बनाते हैं, जबकि हॉलीवुड 40 से ज्यादा रिलीज करता है और फिर साउथ सिनेमा और क्षेत्रीय सिनेमा भी हैं। तो इसलिए हमें खुश होना चाहिए कि एक ही हफ्ते में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर दो फिल्में (मिशन मंगल और बाटला हाउस) रिलीज हो रही हैं।

बच्चन पांडे को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के पहले पोस्टर में अक्षय लुंगी पहने, माथे पर तिलक, गले में हैवी चैन के साथ नजर आ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैगजीन के कपर पेज पर छाया कियारा आडवाणी का बोल्ड अवतार, मनीष मल्होत्रा की आउटफिट में ढहाया कहर