Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केसरी के हिट होते ही अक्षय कुमार ने दिया कपिल शर्मा को सरप्राइज

Advertiesment
हमें फॉलो करें केसरी के हिट होते ही अक्षय कुमार ने दिया कपिल शर्मा को सरप्राइज
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म केसरी रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। हाल ही में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़श कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म केसरी का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान इन सभी ने मिलकर खूब मस्ती की थी।


अब अक्षय कुमार केसरी के रिलीज होने के बाद अचानक कपिल शर्मा के घर पहुंच कर उन्हे सरप्राइज कर दिया। यहां वो कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ से मिले। कपिल को मिले अचानक इस सरप्राइज से वो बेहद खुश थे।

इस मौके की एक तस्वीर को कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ और गुरप्रीत घुग्गी नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा, केसरी को पहले दिन अच्छी कमाई करने के लिए अक्षय पाजी को बधाई। मैं अब इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। @guggippreet paji love u both @ginnicrrath #love #friendship #gratitude के साथ सरप्राइज विजिट के लिए धन्यवाद। 
 
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को दुनियाभर में तकरीबन 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गया है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभा रही हैं। फिल्म ने पहले ही दिन 21 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म का पोस्टर देखकर इस वजह से हैरान हुए जावेद अख्तर