Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बुरे दौर से गुजर रहे गोविंदा की मुश्किल आलिया ने बढ़ाई

11 मई को टकराएंगी दोनों की फिल्में

हमें फॉलो करें बुरे दौर से गुजर रहे गोविंदा की मुश्किल आलिया ने बढ़ाई
कॉमेडी किंग गोविंदा लंबे समय से बड़े परदे पर नज़र नहीं आए हैं। वे जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'फ्राय डे' से बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ वरुण शर्मा भी होंगे। हाल ही में गोविंदा ने ट्विटर पर उनकी फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित की। 
 
यह कॉमेडी फिल्म 11 मई को रिलीज़ होने वाली है। इसे अभिषेक डोगरा ने निर्देशित किया है, जो पहले डॉली की डोली भी निर्देशित कर चुके हैं। गौरतलब है कि इसी दिन आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'राज़ी' भी रिलीज़ होने वाली है। इसे मेघना गुलज़र निर्देशित कर रही हैं। 
 
इसका मतलब है मई में इन दोनों फिल्मों का क्लैश होने वाला है। हालांकि दोनों का ज़ोनर बिलकुल अलग है। फ्राय डे जहां कॉमेडी फिल्म है तो वहीं राज़ी एक थ्रिलर फिल्म है। इससे दर्शक बंट जाएंगे, जो ज़्यादा परेशानी का विषय नहीं है। 

webdunia

 
आलिया वैसे गोविंदा की काफी बड़ी फैन रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे एक कॉमेडी फिल्म करना चाहती है। गोविंदा और करिश्मा कपूर उनके इंस्पिरेशन हैं। एक्ट्रेस बनने का खयाल मुझे गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्में देखकर ही आया। वे एक शानदार कॉम्बिनेशन हैं। वे आसानी से कॉमेडी कर सकते हैं। यह शानदार है लेकिन आसान नहीं। 
 
आलिया की फिल्म 'राज़ी' में वे एक भारतीय जासूस बनी हैं और कश्मीरी अवतार में भी नज़र आएंगी। फैंस को उनकी इस फिल्म का इंतज़ार है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टाइगर जिंदा है के बॉक्स ऑफिस पर सात सप्ताह पूरे... जानिए अब तक का कलेक्शन