मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता-पिता को लेकर भद्दा कमेंट करने के बाद हर कोई रणवीर की आलोचना कर रहा है। इतना ही नहीं रणवीर, समय रैना और शो के अन्य लोगों के खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज हो चुकी है।
देशभर में रणवीर अल्लाबादिया के खिलाफ केस दर्ज हो रहे हैं। असम में भी रणवीीर समेत पांचलोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर में रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और समय रैना का नाम शामिल है।
बीते दिन मुंबई पुलिस रणवीर अल्लाहबादिया के घर पहुंची थी। वहीं असम पुलिस पुलिस भी रणवीर और समय से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंच चुकी है। वहीं, यह विवादित एपिसोड़ भी यूट्यूब से हटा दिया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की तरफ से इसे हटाने का आदेश दिया गया था।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने की बैन करने की मांग
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इंडियाज गॉट लेटेंट और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए इन पर बैन लगाने की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा क रणवीर की टिप्पणी समाज और पारिवारिक मुल्यों के खिलाफ थी और इसके लिए सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
AICWA ने कहा, रणवीर अल्लाहबादिया ने शो में जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है, वह न केवल अशोभनीय है, बल्कि समाज की नैतिकता पर भी गहरा प्रहार करती है। हम इस शो का बहिष्कार करते हैं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी कलाकारों, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और तकनीशियनों से अपील करते हैं कि वे इस शो से जुड़े किसी भी व्यक्ति के साथ कान न करें।