एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप पर लगाया हिंसक यौन हमले का आरोप

Webdunia
शुक्रवार, 6 मई 2022 (16:35 IST)
हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के रिश्ते में घुली कड़वाहट सारी दुनिया के सामने आ गई है। दोनों के बीच चल रही कानूनी लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। एम्बर हर्ड ने ज्यूरी सदस्यों के सामने आरोप लगाया कि जॉनी डेप ने मार्च 2015 में उन पर हिंसक यौन हमला किया था।

 
एम्बर हर्ड गवाही देते हुए कोर्ट में फफक कर रो पड़ीं और बताया कि कैसे साल 2015 में शादी के एक महीने बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी थी। ऑस्ट्रेलिया में 'पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन' सीरीज की की पांचवीं फिल्म की शूटिंग के दौरान घटी इस कथित घटना को लेकर काफी विवाद है और यह वर्जीनिया के फेयरफैक्स में चल रही सुनवाई का केंद्र है। 
 
उस रात जॉनी डेप की उंगली कट गई थी और उन्होंने घर की दीवारों पर खून से कई अश्लील संदेश लिखे थे। हालांकि, डेप ने एम्बर पर किसी भी तरह का हमला करने से इनकार किया है। उन्होंने अभिनेत्री पर खुद की तरफ वोदका की बोतल फेंकने का आरोप लगाया है, जिससे उनकी उंगली कथित तौर पर कट गई थी।
 
वहीं, एम्बर का कहना है कि यौन हमले का शिकार होने के बाद उन्होंने नींद की गोली खा ली थी और जब डेप की उंगली कटी, तब वह जगी हुई नहीं थीं। ज्यूरी सदस्यों के सामने घटना के ग्राफिक चित्रण के दौरान एम्बर अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सकीं। 
 
एम्बर ने कहा कि फरवरी 2015 में शादी के बंधन में बंधने के एक महीने बाद मार्च में वह डेप से मिलने ऑस्ट्रेलिया पहुंचीं, लेकिन डेप उन्हें देखकर आग बबूला हो गए। अभिनेत्री के मुताबिक, डेप उन पर सह-अभिनेताओं के साथ हमबिस्तर होने का आरोप लगा रहे थे, जिनमें बिली बॉब थॉर्नटन से लेकर एडी रेडमायने तक के नाम लिए गए।
 
एम्बर के अनुसार, जब उन्होंने सभी आरोपों को खारिज किया तो झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि डेप ने उन्हें जोर-से एक मेज पर पटक दिया जिससे मेज टूट गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता ने इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए और उनके साथ मारपीट की।
 
एम्बर ने कहा, मैं उठ नहीं पा रही थी। मुझे लगा कि वह मुझे घूंसे मार रहे हैं। मैं सिर्फ प्यूबिक बोन (जघन हड्डी) पर प्रहार महसूस कर पा रही थी। पर बाद में मैंने जब आसपास कांच बिखरा देखा तो मुझे पता चला कि वह गुस्से में मुझ पर बोतलों से हमला कर रहे थे।
 

सम्बंधित जानकारी

सलमान खान की सिकंदर आखिर क्यों की जा रही है नापसंद, एक नहीं कई हैं कारण

MS धोनी और सलमान खान उम्र के इस पड़ाव पर कर रहे यह 3 गलतियां

सिकंदर के कलेक्शन ईद की छुट्टी होने के बाद भी सिर्फ 11% बढ़े, सलमान खान की फिल्म का जानें बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

जीवन का अपमान है AI, भारत में फैला Ghibli क्रेज, सालों तक एनीमेशन को हाथ से बनाने वाले हयाओ मियाजाकी नाराज, छिड़ी जंग

अप्रैल 2025 मूवी कैलेंडर: केसरी 2 से लेकर जाट तक, इस महीने ये फिल्में होगी रिलीज

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख