कौन बनेगा करोड़पति 16 : अमिताभ बच्चन ने साझा किया फिल्म दीवार का दिलचस्प किस्सा

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (15:09 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस शो में अमिताभ हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के साथ कई दिलचस्प बातें करते नजर आते हैं। साथ ही वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे भी करते हैं। 
 
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के एक रोमांचक और यादगार एपिसोड में महानायक अमिताभ बच्चन की मेज़बानी में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार और बेहद प्रतिभाशाली विक्रांत मैसी पहुंचेंगे। एपिसोड के दौरान, आईपीएस मनोज कुमार ने बताया कि विक्रांत मैसी ने जिस समर्पण के साथ फिल्म 12वीं फेल में उनकी कहानी को निभाया है, वह उससे काफी प्रभावित थे। 
 
मनोज कुमार ने कहा, जब मैं विक्रांत से मिला, तो वह मुझे बहुत खुशमिजाज़ लगे और उन्होंने मुझसे कुछ ऐसा कहा जो मेरे दिल को छू गया। मेरी कहानी ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है और वह अपनी पूरी मेहनत से यह कहानी दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। 
 
उन्होंने कहा, इस किरदार में जान फूंकने के लिए, विक्रांत को सांवला दिखना था जिसके लिए उन्हें कलर मेकअप करना पड़ता। लेकिन, कलर और मेकअप करने के बजाय, उन्होंने प्राकृतिक सांवलापन बनाए रखने की चाहत पर ज़ोर दिया। विक्रांत 20-22 दिनों तक चंबल में धूप में रहे, जहां वह तेल लगाकर टैन होने के लिए गर्मी में बैठे रहते थे।
 
इसके बाद अमिताभ ने अपनी फिल्म 'दीवार' को लेकर एक किस्सा शेयर किया। अमिताभ बच्चन ने कहा, बहुत से अभिनेता किरदार की भावना को प्रदर्शित करने के लिए बहुत दमदार कोशिशें करते हैं। वे अपने किरदार के अनुरूप दिखने के लिए वजन बढ़ाते या घटाते हैं। 
 
अपने खुद के करियर की एक घटना को याद करते हुए अमिताभ ने खुलासा किया, मुझे अपनी फिल्म दीवार का एक सीन याद है, जहां मुझे गुंडों से लड़ना था और लड़ाई के बाद, मुझे दरवाज़ा खोलकर गोदाम से बाहर निकलना था। अब एक्शन सीन कहीं और शूट किया गया था और गोदाम सीन कहीं और। 
 
अमिताभ ने कहा, इस सीन का आखिरी हिस्सा कुछ दिनों बाद मुंबई डॉक पर शूट किया गया था। जब हम उस सीन पर वापस आए तो मैं उसे प्रामाणिक बनाना चाहता था। चूंकि उस सीन में मुझे गुंडों से लड़ना पड़ा था, इसलिए क्लाइमेक्स सीन में मुझे थका हुआ दिखना था। इसलिए, इससे पहले कि वे शूटिंग शुरू करते, मैं तैयार हुआ और उन्हें इंतज़ार करने के लिए कहा। मैंने थका हुआ दिखने और सीन को विश्वसनीय बनाने के लिए उस एरिया के 10 चक्कर लगाए। एक अभिनेता पूरी तरह से अपने किरदार में डूब जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जब रियल लाइफ में सनी देओल का हुआ गुंड़ों से सामना, फिर ऐसे सिखाया सबक

जब साड़ी पहन क्रिकेट के मैदान पर सवाल पूछती थीं मंदिरा बेदी, क्रिकेटर्स करते थे ऐसा व्यवहार

राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू असोपा पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- मेरे दोस्त से करती थीं पीठ पीछे बात...

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना की मन्नत हुई पूरी, बेटे के ठीक होने पर तिरुपति मंदिर में कराया मुंडन

'ग्राउंड जीरो' का श्रीनगर में होगा रेड कार्पेट प्रीमियर, 38 सालों बाद पहली फिल्म को मिला ये सम्मान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख