रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन लोगों को अपना मैजिक दिखाकर ब हिट हो रही है, लेकिन अब फिल्म को लेकर एक विवाद पैदा हो गया है। फिल्म के एक गाने 'नींद चुराई मेरी' में अनु मलिक को क्रेडिट ना दिए जाने पर वे काफी नाराज़ हैं।
'गोलमाल अगेन' में फिल्म 'इश्क' का अजय देवगन और काजोल पर फिल्माया गया गाना 'नींद चुराई मेरी' इस्तेमाल किया गया है, जिसे 'इश्क' में म्युज़िक कम्पोज़र अनु मलिक ने कंपोज़ किया था। 'गोलमाल अगेन' में उन्हें इसका क्रेडिट नहीं दिया गया है।
इस बात पर अनु मलिक अपने भतीजे अमाल मलिक से नाराज़ हैं क्योंकि अमाल ने यह धुन गोलमाल अगेन के लिए बनाई है। अनु का कहना है कि अगर आपको किसी गाने को ट्विस्ट देना है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उसके ओरिजनल कंपोजर को क्रेडिट देना भी नहीं भूलना चाहिए। मेरी अमाल को बेस्ट विशेज हैं लेकिन यह हमेशा अनु मलिक की धुन रहेगी।
अमाल मलिक ने अपना पक्ष रखा है। अमाल ने फेसबुक पर एक म्युजिक वीडियो भी शेयर करते हुए लिखा कि 'नींद चुराई मेरी' का म्युजिक लिनेरा के 'सेंडिंग ऑल माय लव' से लिया गया है। अगर मेरा डायरेक्टर चाहता है कि मैं कोई गाना फिर से बनाऊं तो मैं वह कर रहा हूं और उसमें अपना टच दे रहा हूं। इसमें कुछ गलत नहीं है।
अमाल ने अपने चाचा पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि कैसे एक कंपोजर मुझसे कॉल करने और अनुमति मांगने के लिए कह रहा है, जबकि यह उनका खुद का ओरिजनल कंपोजिशन नहीं है।