अनुपमा में आएगा बड़ा ट्विस्ट, अनुपमा और राही के सामने आई प्रेम के परिवार की सच्चाई, प्रोमो रिलीज

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (17:08 IST)
स्टार प्लस का फेमस शो 'अनुपमा' लोगों का दिल जीतना जारी रखे हुए है। इसकी इमोशनल कहानी, फैमिली ड्रामा और दमदार किरदार हर किसी को जोड़े रखते हैं। अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जो कहानी में और ज्यादा इमोशन और तड़का लेकर आएगा। दर्शक ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि आगे क्या होगा।
 
रुपाली गांगुली ने अनुपमा के किरदार को ऐसा खास बना दिया है कि अब ये रोल उन्हीं का सिग्नेचर बन चुका है। उनकी इमोशनल और शानदार परफॉर्मेंस हमेशा दिल छू लेती है। वहीं, आद्रिजा रॉय (राही) और शिवम खजूरिया (प्रेम) ने शो में नई ताजगी और इमोशनल ड्रामा का तड़का लगाया है। 
 
इनकी एंट्री से कहानी और भी दिलचस्प हो गई है। इसके साथ ही राहिल आज़म (पराग), अल्का कौशल (मोती बा) और ज़लक देसाई (ख्याति) भी शो में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
 
शो अनुपमा के मेकर्स ने हाल ही में एक जबरदस्त प्रोमो रिलीज़ किया है, जो फैंस के दिलचस्पी और एक्साइटमेंट को और बढ़ा देगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि एक चौंकाने वाला खुलासा होने वाला है, जिससे अनुपमा और राही दोनों हिल जाएंगी। 
 
प्रोमो में अनुपमा और राही कोठारी हाउस पहुंचती हैं, लेकिन वहां उन्हें कोठारी परिवार की बेरुखी और अपमान का सामना करना पड़ता है। खासकर मोती बा और पराग उनकी काफी बेइज्जती करते हैं। लेकिन अनुपमा और राही पीछे नहीं हटतीं, डटकर उनका जवाब देती हैं और अपनी बात साफ-साफ कहती हैं।
 
एक दमदार ट्विस्ट में, प्रेम की एंट्री होती है और उसकी असली पहचान का खुलासा सबको चौंका देता है। असल में, प्रेम पराग और ख्याति का बेटा है, जो उस कहानी के बिलकुल उलट है जो उसने अनुपमा को बताई थी कि वह अनाथ है। ये सच सुनकर अनुपमा और राही पूरी तरह से हैरान रह जाती हैं। ये खुलासा उनकी ज़िंदगी में एक बड़ा तूफान लेकर आता है। 
 
इससे न सिर्फ उनके और प्रेम की रिश्ते पर असर पड़ेगा, बल्कि ढेर सारे भावनात्मक उलझनें भी पैदा होंगी। अब ये खुलासा अनुपमा, राही और प्रेम के रिश्ते को कैसे बदलेगा, ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा। ये ट्विस्ट उनकी कहानी में और भी ड्रामा और इमोशनल मोड़ जोड़ देगा, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी बनी रहेगी।
 
प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजुरिया ने कहा, शो अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो एक झलक देता है उस दमदार ड्रामा की, जो अनुपमा, राही और प्रेम की जिंदगी में खुलने होने वाला है। प्रोमो में एक चौंकाने वाला सच सामने आता है – प्रेम का परिवार कोई और नहीं, बल्कि कोठारी परिवार है। उनके माता-पिता पराग कोठारी और ख्याति कोठारी हैं। ये खुलासा अनुपमा और राही के लिए बड़ा सरप्राइज है, क्योंकि इससे पहले प्रेम ने खुद को अनाथ बताया था। प्रेम के परिवार का सच सामने आने से तीनों के बीच रिश्तों में गहरा बदलाव आ सकता है। 
 
उन्होंने कहा, अनुपमा, जो हमेशा प्रेम की सच्चाई और उसके रिश्ते को समझती थीं, अब इस नई जानकारी के बाद अपनी सोच को नया रूप देने को मजबूर होंगी। प्रेम ने जो सच छिपाया था, उसका कोई न कोई कारण था, और अब ये नया मोड़ उनके जीवन में नई मुश्किलें लेकर आएगा। प्रेम की असली पहचान, यानी वह दरअसल पराग कोठारी का बेटा है, इस खुलासे ने अनुपमा और राही को पूरी तरह चौंका दिया है। 
 
रिश्ते की बुनियाद भरोसे पर होती है, और इस भरोसे का टूटना दोनों के लिए बहुत बड़ा धक्का है। यह विश्वासघात न केवल अनुपमा और राही के प्रेम के साथ रिश्ते को बदल देगा, बल्कि उनके बीच सभी बातचीत पर भी असर डालेगा। आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नये खुलासे कैसे रिश्तों को नया रूप देंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

पुष्पा 2 : द रूल रीलोडेड होने जा रहा रिलीज, महज इतने रुपए में देख सकेंगे दर्शक

सर्जरी के बाद आईसीयू में शिफ्ट हुए सैफ अली खान, डॉक्टर ने बताया कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज

चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था शख्स, पुलिस ने की हमलावर की पहचान

सर्जरी के बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? एक्टर की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट

घर चलाने के लिए कभी सेल्समैन की नौकरी करते थे साउथ स्टार विजय सेतुपति

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख