Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तलाक के बाद मलाइका अरोरा संग ऐसा है अरबाज खान का रिश्ता

हमें फॉलो करें तलाक के बाद मलाइका अरोरा संग ऐसा है अरबाज खान का रिश्ता
मलाइका अरोरा और अरबाज खान शादी के 19 साल बाद 2017 में अलग हो गए थे। उनका अलग होना कई लोगों के लिए हैरान करने वाली बात थी। मलाइका और अरबाज का एक 16 साल का बेटा अरहान खान है। अलग होने के बाद इन दोनों के रिश्ते को लेकर अक्सर सवाल उठता है कि क्या तलाक के बाद अब उनका एक-दूसरे के साथ रिश्ता कैसा है?
 
webdunia
हाल ही में अरबाज खान ने एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका और बेटे के साथ रिश्ते पर बात की है। अरबाज ने कहा कि मलाइका अरोरा के परिवार के साथ मेरे अच्छे रिलेशन हैं। हम एक साथ नहीं रहते लेकिन बेटे अरहान खान ने हमें जोड़कर रखा है और जब वह बड़ा हो जाएगा तो सब ठीक हो जाएगा। 
 
webdunia
वहीं तलाक की वजह के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था जिसकी वजह से हम अलग हुए, तो इसका ये मतलब नहीं बनता की हम एक दूसरे से नफरत करने लगें। हम मैच्योर हैं। हम इससे और इससे जुड़ी हर बात को रिस्पेक्ट के साथ डील कर रहे हैं।  बेटे के साथ अच्छी बॉन्डिंग है और जब वो बड़ा हो जाएगा तब सबकुछ ठीक हो जाएगा।
 
अरबाज खान और मलाइका अरोरा तलाक के बाद अपनी-अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं और दोनों ही अलग-अलग लोगों को डेट भी कर रहे हैं। अरबाज खान इटेलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं, वहीं मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर के बीच अफेयर की खबरें हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन द लॉयन किंग ने स्पाइडर मैन को पछाड़ा