Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान को डेट करना चाहती हैं यह 'खान'

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान को डेट करना चाहती हैं यह 'खान'
, मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (11:30 IST)
सलमान खान को कौन डेट करना चाहता है? यह प्रश्न पूछा जाए तो ज्यादातर लड़कियां खुद का नाम लेंगी। आखिर सलमान बॉलीवुड के सबसे चर्चित और हैंडसम कुंआरे जो ठहरे।
webdunia

अब अर्शी खान का भी उन पर दिल आ गया है। अर्शी खान वही, जो हाल ही में बिग बॉस शो में नजर आई थीं, पहले भी दिखाई दी थीं। सलमान खान ने उनकी खूब क्लास ली थी, लेकिन इससे अर्शी को खास फर्क नहीं पड़ा। 
webdunia

हाल ही में एक इंटरव्यू में अर्शी खान ने कहा है कि वे सलमान खान को डेट करना चाहती हैं। यही नहीं, सलमान के अलावा एक और शख्स है जिनके साथ वे रिश्ता जोड़ना चाहती हैं। ये हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर और सीईओ ट्रिपल एच। अर्शी के मुताबिक वे इन दोनों को डेट करना चाहती हैं। 
webdunia
Photo : Instagram

अर्शी इस तरह की बातें क्यों कर रही हैं? उनका दिल टूटा है। हाल ही में उनका ब्रेकअप हुआ है। इस समय वे सिंगल हैं। अर्शी एक बिज़नेसमैन को डेट कर रही थीं जिसने काम दिलाने में उनकी मदद की थी। अब ब्रेकअप हो गया है और वे सिंगल हैं। 
webdunia
Photo : Instagram

अर्शी एक वेबसीरिज में नजर आई थीं। खबर है कि उन्हें टीवी पर एक स्वयंवर का शो भी ऑफर हुआ है, लेकिन अर्शी ने अब तक हां नहीं कहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीया मिर्जा ही नहीं, ये हीरोइनें भी शादी के पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट