क्रिकेटर के साथ सोने को लेकर अर्शी खान ने दी सफाई

Webdunia
टीवी के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' के 11 वें सीज़न में बहुत विवादित कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे। इनमें सबसे ऊपर नाम था अर्शी खान का। अर्शी खान तब से चर्चा में आई थीं जब से उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बयान दिए थे। हालांकि बाद में साफ हो गया था कि ये सभी झुठे इल्ज़ाम हैं। 
 
लगता है इसका असर अर्शी पर अब पड़ रहा है। वे शाहिद अफरीदी के बारे में अपने सेक्स ट्वीट्स को लेकर अब पछता रही हैं। अर्शी खान हाल ही में राजीव खंडेलवाल के चैट शो जज़बात में नज़र आईं। यहां उन्होंने अपने दिल की हर बात सामने रख दी। अर्शी ने अपने उन ट्वीट्स के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वे ना सिर्फ अफरीदी के साथ रिलेशनशिप में आना चाहती हैं बल्कि उनके साथ सोना भी चाहती हैं। 
 
राजीव खंडेलवाल के इस शो में अर्शी खान ने अपने झुठे रिलेशनशिप के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि मैं अफरीदी की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। यह ट्वीट एक गलती थी और मुझे इस तरह के सेंसेटिव ईशुज़ में उनका नाम खुलकर नहीं लेना था। अफरीदी साहब के बहत अहसान है मुझ पर। अर्शी के इस बयान से लगता है कि उनकी गलती का अहसास उन्हें आखिरकार हो ही गया है। 
 

 
2015 में अर्शी खान ने एक ट्वीट कर दिया था कि हां, मैंने अफरीदी के साथ सेक्स किया है। क्या मुझे किसी के साथ सोने के लिए भारतीय मीडिया की अनुमति चाहिए? यह मेरा निजी जीवन है। मेरे लिए यह प्यार था। इसके बाद जैसे पाकिस्तान और भारत दोनों तरफ हलचल मच गई थी। इसके बाद अर्शी ने एक इंटरव्यू में कह दिया था कि वे अफरीदी के साथ रिलेशनशिप में हैं, जबकि यह झुठ था। अब अर्शी ने खुलकर इस बारे में अपनी सफाई दी है और लगता है कि तीन वर्ष पुरानी गलती का अहसास उन्हें अब हुआ है। 
 
शाहिद अफरीदी आप सुन रहे हैं ना? राजीव खंडेलवाल के इस चैट शो में अर्शी खान उनकी दोस्त राखी सावंत के साथ नज़र आएंगी। इसमें राखी सावंत भी कई खुलासे करेंगी। 

सम्बंधित जानकारी

अल्लू अर्जुन की फैंस से अपील, अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल ना करें

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन हिंदी में रिलीज होगी बघीरा

होम्बले फिल्म्स ने प्रशांत नील के निर्देशन में जूनियर एनटीआर के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान किया

ग्लोबल स्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का नया गाना धोप हुआ रिलीज

टाइगर जिंदा है की रिलीज को 7 साल पूरे, सलमान खान ने खुद लिखा था फिल्म का यह आइकॉनिक डायलॉग

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख