फिल्म 'भीड़' से सामने आया आशुतोष राणा का कैरेक्टर टीजर, पुलिस ऑफिसर के किरदार में आएंगे नजर

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 16 मार्च 2023 (13:12 IST)
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी एक बार फिर फिल्म 'भीड़' में साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म के ट्रेलर में कोरोनाकाल में लोगों के पलायन की कहानी को दिखाया गया है। यह फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट रिलीज होगी। 

 
ट्रेलर रिलीज होने के बाद अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित भीड़ सोशल मीडिया पर बातचीत, बहस और बहुत कुछ बना रहा है। वहीं ट्रेलर के बाद 'भीड़' से अन्य किरदारों के कैरेक्टर प्रोमो रिलीज हो रहे हैं। पंकज कपूर के ज़बरदस्त किरदार प्रोमो के रिलीज़ होने के बाद, ग्रामीण भारत में एक पुलिस वाले के रूप में आशुतोष राणा सामने आए है। प्रोमो दर्शकों को उस दिन में वापस ले जाता है जब अराजकता ने सभी के लिए चीजों को बर्बाद कर दिया था।
 
फिल्म में एक पुलिस अधिकारी आशुतोष राणा वह है जो कानून के साथ खड़े है और यह सुनिश्चित करते है कि कोई नियम नहीं तोड़ा जाए और चीजों का व्यवस्थित रूप से पालन किया जाए। हालांकि, जैसे-जैसे आगे बढ़ते हैं, पुलिसकर्मी को अपने व्यक्तिगत मोर्चे पर लड़ाई लड़ते हुए देखते हैं जहां वह इस बात से अनजान होता है कि आगे क्या होगा।
 
टीम ने अपने सोशल मीडिया पर आशुतोष राणा के कैरेक्टर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में‍ लिखा, जब सही और गलत के बीच रेखाएं धुंधली हो जाएंगी, तो क्या वह अपने कर्तव्य के प्रति सच्चा रहेगा? 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही भीड़ की दिल को धू लेने वाली कहानी देखें।
 
बनारस मीडिया वर्क्स के तहत निर्मित, अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भीड़' में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा और दीया मिर्जा जैसे उल्लेखनीय कलाकार हैं। फिल्म में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी हैं। यह फिल्म 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

करणवीर मेहरा और उनकी जिंदगी में आईं महिलाएं, दो शादियां टूटी क्या तीसरी बार रहेंगे लकी?

इस शुक्रवार ओटीटी पर लगेगा कॉमेडी के साथ थ्रिलर का तड़का, ये फिल्में और वेब सीरीज होगी रिलीज

चंदू चैंपियन के लिए महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए कार्तिक आर्यन

भाबीजी घर पर हैं से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं शुभांगी अत्रे, बताया टीवी शो और फिल्म की शूटिंग में अंतर

International Happiness Day : राजकुमार हिरानी की फिल्मों के इन आइकॉनिक डायलॉग्स ने सिखाया खुश रहना

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख