Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 3 April 2025
webdunia

शूटिंग के दौरान घायल हुईं दिव्या खोसला कुमार, तस्वीरें शेयर करके एक्ट्रेस बोलीं- शो मस्ट गो ऑन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें divya khosla kumar

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 15 मार्च 2023 (16:51 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस-डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार शूटिंग के दौरान घायल हो गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। दिव्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। 

 
तस्वीरों में दिव्या खोसला कुमार बैठे नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के फेस पर काफी चोट लगी नजर आ रही हैं। उनके फेस पर चोट की वजह से काफी रेड मार्क हो गया है। एक तस्वीर में उनकी आंखे भी नम नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गई हूं।
 
उन्होंने लिखा, लेकिन शो मस्ट गो ऑन। आप सभी की दुआ और हीलिंग एनर्जी की जरूरत है। दिव्या की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्या खोसला ने लंबे समय बाद साल 2021 में जॉन अब्राहम संग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' से बॉलीवुड में कमबैक किया था। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'यारियां 2' में नजर आएंगी। इस फिल्म से दिव्या खोसला सात साल बाद डायरेक्टर के तौर पर भी कमबैक कर रही हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के 8 साल और 2000 एपिसोड़्स हुए पूरे, टीम ने मनाया जश्न