फिल्म 'बाला' में नजर आएगी आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की हिट जोड़ी

Webdunia
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही एक बार फिर से भूमि पेडनेकर के साथ काम करते नाज आएंगे। उनकी पहली दो फिल्में 'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही थीं। सशक्त विषयों वाली इन फ़िल्मों में उनके तालमेल और अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा और वे पर्दे की एक ऐसी जोड़ी बन गई जिसपर सबकी नजर रहती है।


अब आयुष्मान और भूमि की जोड़ी स्त्री के निर्देशक अमर कौशिक की अगली फिल्म 'बाला' में काम करती नजर आएंगी। ये दोनों कलाकार, जो पर्दे के अलावा भी बहुत अच्छे दोस्त हैं, साथ मिलकर अपने अगले सफर की शुरुआत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
आयुष्मान खुराना ने कहा, 'हमारी सोच मिलने के कारण भूमि और मेरे बीच एक अच्छा तालमेल है और मुझे खुशी है कि दर्शकों ने हमें अपनी पिछली बड़ी हिट रही दो फिल्मों में भी बहुत पसंद किया है। एक हिट जोड़ी होने के नाते अच्छी अदाकारी दिखाने का दबाव वाकई बढ़ जाता है और मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि अपनी यूनिवर्सल थीम के कारण इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी दुनिया के दर्शकों के साथ जुड़ जाएगी।

आयुष्मान ने कहा कि भूमि एक बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री हैं और उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है। हमने पहले ही लोगों को देखने के लिए कुछ नया और अनोखा दिया है और अपनी कहानी की वजह से बाला भी कहीं अलग नहीं होगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारी तीसरी फिल्म में हमें बहुत प्यार देंगे।
 
वही भूमि ने कहा, 'आयुष्मान और मुझे ऐसी फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं जो असल जिंदगी का हिस्सा होती हैं और मैं तीसरी बार उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं। हमें अपनी पिछली दो फिल्मों में बहुत पसंद किया गया है और इससे मुझे बहुत सारा भरोसा मिलता है कि बाला के साथ हम फिर से लोगों को देखने के लिए एक और मजेदार फिल्म देंगे। 
 
भूमि ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि दर्शक यह उम्मीद करते है कि हमारी जोड़ी लीक से हटके, अनोखी फिल्में करें और बाला के साथ इसी बात को पूरा करने का यह एक बहुत बड़ा मौका है, जो एक ऐसी फ़िल्म है जो एक बार फिर से सामाजिक परंपराओं को एक मज़ेदार हंसाने वाले तरीके से पेश करती है। आयुष्मान एक जबरदस्त एक्टर हैं और वे हमेशा मुझे सबसे अच्छा अभिनय करने पर मजबूर कर देते हैं। इसलिए, मैं इस फिल्म को शुरू करने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान की सिकंदर आखिर क्यों की जा रही है नापसंद, एक नहीं कई हैं कारण

MS धोनी और सलमान खान उम्र के इस पड़ाव पर कर रहे यह 3 गलतियां

सिकंदर के कलेक्शन ईद की छुट्टी होने के बाद भी सिर्फ 11% बढ़े, सलमान खान की फिल्म का जानें बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

जीवन का अपमान है AI, भारत में फैला Ghibli क्रेज, सालों तक एनीमेशन को हाथ से बनाने वाले हयाओ मियाजाकी नाराज, छिड़ी जंग

अप्रैल 2025 मूवी कैलेंडर: केसरी 2 से लेकर जाट तक, इस महीने ये फिल्में होगी रिलीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख