'‍डिस्को किंग' बप्पी लहरी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि

Webdunia
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (17:47 IST)
मशहूर संगीतकार और सिंगर बप्पी लहरी का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बप्पी लहरी काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बप्पी दा के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
 
मशहूर अभिनेत्री काजोल ने कहा, आज हमने डिस्को किंग को खो दिया, बप्पी दा आप न केवल एक अद्भुत संगीतकार एवं गायक थे, बल्कि एक सुंदर और जिंदादिल शख्स भी थे। एक युग का अंत हो गया। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
 
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'रेस्ट इन ग्लोरी, डिस्को किंग! ओम शांति।'
 
गीतकार शान ने उनके साथ तीन फोटो शेयर किए और कैप्शन दिया, 'आ भी जा, आ भी जा एक बार.. याद आ रहा है तेरा प्यार!!! मेरे प्रिय और सबसे प्यारे बप्पी दा !!! हम आपको बहुत याद करेंगे।'
 
वीर दास ने कहा, प्रिय हिप हॉप प्रशंसक, बप्पी दा ने समय से तेज संगीत बनाया, अपने चेहरे को एक परफॉर्मर के तौर पर पहचाने जाने के लायक बनाया। बहुत सारा सोना और चमकीले कपड़े तथा घर के अंदर धूप का चश्मा पहना...वह अपने समय से बहुत आगे थे।
 
हेमा मालिनी कहा, बप्पी लाहिरी का आधी रात के आसपास निधन हो गया। उन्हें उनके डिस्को संगीत और तेज धुनों के लिए याद किया जाएगा, जिसकी बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने ही शुरुआत की। ऐसा पहले किसी ने नहीं किया था। उन्हें फिल्म जगत और उनके सभी प्रशंसकों द्वारा हमेशा याद किया जाएगा। संवेदनाएं।
 
गायिका श्रेया घोषाल ने बप्पी दा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कहा, सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, हमारे देश का एक सच्चा रॉक स्टार। मैं बहुत भाग्यशाली रही हूं कि अपने करियर में मुझे आपका आशीर्वाद मिला। आपके साथ गाने के कई अवसर मिले हैं। बप्पी दा, आप बहुत जल्दी चले गए। आपकी बहुत याद आएगी। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति।
 
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने बप्पी दा के निधन को हिंदी संगीत जगत के लिए बड़ा नुकसान बताते हुए कहा, आज हमने सुनहरे दिल और सुनहरी आवाज वाला एक रत्न खो दिया है। आप वास्तव में याद आएंगे बप्पी दा... आपकी आत्मा को शाश्वत मधुर शांति मिले... ओम शांति।
 
जाने-माने पार्श्व गायक कुमार शानू ने कहा, प्रिय बप्पी दा के निधन से स्तब्ध हूं। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। मुझे अब भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई थी और वह बेहद जिंदादिल थे। उनकी बहुत सारी यादें हैं ...भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। दादा आप अमर हो। ओम शांति।
 
वहीं अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे। उनके संगीत में एक धार थी। उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर से हिंदी फिल्म संगीत में एक समकालीन शैली पेश की। ओम शांति दादा। आप हमेशा याद आएंगे।
 
अक्षय कुमार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, आज हमने संगीत उद्योग से एक और रत्न खो दिया... बप्पी दा, आपकी आवाज मेरे सहित लाखों लोगों के नाचने की वजह थी। आपने अपने संगीत के माध्यम से जो भी खुशियां दीं, उसके लिए धन्यवाद। परिवार के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।
 
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा, दिग्गज संगीत निर्देशक बप्पी के दुखद निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मुझे अपनी फिल्म में आपके साथ इंदु सरकार में एक ट्रैक गाने का सौभाग्य मिला। बप्पीदा का निधन उनके प्रशंसकों और संगीत उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना। ओम शांति।
 
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि बप्पी दा के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी संगीत विरासत के लगभग पांच दशक आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे साथ रहेंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। शिल्पा ने उनके परिवार, प्रियजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्ति की।
 
विद्या बालन ने कहा, बप्पी दा आप जहां जाएं, मैं आपकी खुशी की कामना करती हूं, क्योंकि आपने अपने संगीत और अपने अस्तित्व के माध्यम से दुनिया में खुशियां फैलायी हैं।
 
करीना कपूर ने कहा, यार बिना चैन कहां रे, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें किंग।
 
गौरतलब है कि बप्पी लहरी पिछले एक साल से ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया और बार-बार होने वाले सीने में संक्रमण से पीड़ित थे। वह 29 दिन से जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती थे।उन्हें 15 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, हालांकि, बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें गंभीर स्थिति में फिर से भर्ती कराया गया। लेकिन मंगलवार रात वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जाट से डरे भूल चूक माफ के मेकर्स! अब इस दिन रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म

तलाक के बाद बोल्ड हुईं नताशा स्टेनकोविक, देखिए एक्ट्रेस के बिकिनी लुक

सभी जनरेशन की पसंदीदा बनी प्राइम वीडियो की जिद्दी गर्ल्स, दो पीढ़ियों के बीच की खाई को किया कम

Critics Choice Awards 2025: दिलजीत दोसांझ बने बेस्ट एक्टर, पोचर ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड, देखिए विनर्स लिस्ट

हीस्ट थ्रिलर लूट कांड: धोखा, लालच और खतरनाक खेल, जानें इसमें क्या है खास

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख