Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बरसातें स्टारकास्ट कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी को बेहद पसंद आया इंदौर

Advertiesment
हमें फॉलो करें barsatein mausam pyar ka
barsatein mausam pyar ka
इस रिम-झिम बरसात के मौसम में गरमा गर्म ऑफिस रोमांस शो 'बरसातें-मौसम प्यार का' 10 जुलाई से शुरू हो चुका है। सोनी टीवी के इस शो की मेन लीड टेलीविज़न की दुनिया में काफी प्रचलित हैं। शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की जोड़ी इस शो में बेहद खुबसूरत लग रही है। इस शो में रेयांश(कुशाल टंडन) और आराधना(शिवांगी जोशी) नाम के दो जिद्दी करैक्टर हैं। यह शो कोई साधारण लव स्टोरी नहीं है। इस तूफानी लव स्टोरी में न्यूज़ रूम का माहौल है जो इस बरसात को और भी रोमांचक बनाता है। यह दिलचस्प ड्रामा रेयांश और आराधना के सफर के उतार-चढ़ाव के बारे में है, जो जज्बातों की कश्मकश में उलझ जाते हैं। 
 
ये है बरसातें शो की कहानी
बरसातें शो की कहानी दो अलग-अलग किरदार के बारे में है जो सोचते एक ही मंजिल के बारे में सोचते हैं। कुशाल टंडन यानी रेयांश लांबा इस शो में एक रेड फ्लैग की तरह हैं जो लोगों का दिल तोड़ने के लिए जाने जाते हैं। वहीँ दूसरी ओर, शिवांगी जोशी यानी आराधना साहनी पक्के इरादों के साथ एक महत्वाकांक्षी लड़की हैं। यह कहानी न्यूज़ रूम यानि पत्रकारिता से जुड़ी हुई है। रेयांश, पोलिटिकल बीट देखते हैं वहीँ दूसरी ओर शिवांगी जोशी फैशन बीट को संभालती हैं।

इस शो में रेयांश, आराधना के बॉस होते हैं। आराधना सब कुछ जानते हुए भी रेयांश की ओर खींची चली जाती हैं और इस तरह उनकी प्रेम कहानी शुरू होती है। इस शो के कुछ एपिसोड आ चुके हैं जिसमें पिछले कुछ एपिसोड में रेयांश और उसकी मां के रिश्ते के बीच कुछ खटास बताई है। इस रिश्ते की खटास के कारण ही रेयांश के रेड फ्लैग होने का कारण पता चलेगा। 
webdunia
 
नायरा और आराधना के किरदार में क्या हैं समानता
शिवांगी ने अपने नायरा और आराधना के किरदार में समानता भी बताई। उन्होंने कहा कि आराधना बहुत निडर किरदार है, उसके मन में जो होता है वो बोल देती है। नायरा का किरदार भी कुछ इस तरह का ही था। नायरा भी बोल्ड किरदार था जिसमें नायरा एक दयालु लड़की भी थी। इसके साथ ही शिवांगी ने बताया कि आज भी जब वो बहार जाती  हैं तो लोग उन्हें नायरा के नाम से पहचानते हैं। 
 
6 साल बाद देखी कुशाल टंडन की टीवी पर झलक
कुशाल टंडन का ये शो उनके लिए एक कमबैक है। 2017 में कुशाल ने सोनी टीवी पर ही 'बेहद' शो किया था। इसके बाद उन्होंने 'हम' वेब सीरीज में भी काम किया। कोरोना के समय कुशाल को इंजरी हो गई थी जिसके कारण उन्होंने अपने करियर से थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया। उन्होंने बताया कि इंजरी से रिकवर होने के बाद उन्होंने करीब 18-20 किलो तक वज़न कम किया है। उन्होंने वज़न कम करने के लिए थाईलैंड से मर्शलार्ट की ट्रेनिंग भी ली।

इंदौर लगा उन्हें बेहद खूबसूरत
कुशाल टंडन ने बताया कि बारिश के मौसम में उन्हें इंदौर बेहद खुसूरत लगा है। वह पहले भी इंदौर आ चुके हैं।  उन्होंने कहा कि 'इस बारिश के मौसम में इंदौर बिलकुल मुंबई की याद दिलाता है इसलिए शायद इसे मिनी मुंबई  कहा जाता है।' इसके साथ ही शिवांगी छप्पन का फूड ट्राय करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। इंदौर की स्वच्छता ने  उनका दिल जीत लिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुरु रंधावा का नया गाना 'यू टॉकिंग टू मी' रिलीज़