लॉकडाउन के बाद से तमाम सीरियल्स की शूटिंग रुकी हुई थी। हालांकि, अब महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नियम के साथ शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है। फेमस टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। दर्शक बेताब हैं कि वह कब अपने फेवरेट शो के नए एपिसोड्स देख पाएंगे।
दर्शकों का यह इंतजार खत्म होने वाला 'भाबीजी घर पर हैं' के नए एपिसोड्स 13 जुलाई से प्रसारित होने वाले हैं। इसका प्रसारण रात 10.30 बजे होगा। बता दें कि 13 जुलाई 2020 से अपने कमबैक कैंपेन के तहत एण्ड टीवी अपने सभी शोज के नए एपिसोड्स प्रस्तुत करेगा।
भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाबी उर्फ शुभांगी अत्रे ने कहा, एक-दूसरे की पत्नियों का दिल जीतने की कोशिश में, मॉडर्न कॉलोनी के पड़ोसी कपल मिश्रा और तिवारी के बीच और अधिक नोक-झोंक और अधिक एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा। मिश्रा जी की हरकतें, तिवारी जी की कॉमिक टाइमिंग से लेकर अंगूरी भाबी की मासूमियत और अनीता भाबी की स्मार्टनेस तक, इस शो में नई और मजेदार कहानियां होंगी जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगी।
बता दें कि बीते दिनों 'भाबीजी घर पर हैं' की अभिनेत्री सौम्या टंडन का हेयर ड्रेसर का कोरोनो टेस्ट पॉजिटिव गया है। जैसे ही परीक्षण रिपोर्ट सामने आई हेयर ड्रेसर के संपर्क में आने वाले सभी टीवी अभिनेताओं को क्वारंटीन कर दिया गया है।