करियर के शुरुआती दौर में रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा, बोले- मेरा फायदा उठाना चाहा

WD Entertainment Desk
शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (12:15 IST)
रवि किशन भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक जाना-माना चेहरा है। वह 450 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। रवि किशन का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 
 
 
हाल ही में रवि किशन ने करियर के शुरुआती दिनों में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में बताया है। दौरान रवि किशन ने बताया कि वे बिहार में अपना गांव छोड़कर किशोरावस्था में मुंबई चले आए थे, जहां उन्हें काम की सख्त ज़रूरत थी क्योंकि उन्होंने युवावस्था में अकल्पनीय गरीबी देखी थी। 
 
जब इंटरव्यू के दौरान रवि किशन से पूछा गया कि क्या यह सच है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष भी यौन शोषण के शिकार होते हैं। इस पर रवि किशन ने कहा, जब आप युवा और अच्छे दिखते हैं, जब आप फिट होते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं, तो कुछ लोग आपका फ़ायदा उठाने की कोशिश करते हैं। यह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, कई क्षेत्रों में होता है। वे अपना हाथ आजमाते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह कामयाब हो जाए। 
 
रवि किशन ने कहा, मैंने अपनी युवावस्था में ऐसे कई हमलों का सामना किया है। मैं दुबला-पतला था, मेरे बाल लंबे थे, मैं कान में बाली पहनता था। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट लेने की कोशिश की है, और उन्हें इसका बहुत पछतावा हुआ है। वे नशे की लत में फंस गए हैं, या उन्होंने अपनी जान ले ली है। 
 
उन्होंने कहा, मैंने किसी को शॉर्टकट तरीके से स्टार बनते नहीं देखा। अपने समय का इंतज़ार करो, धैर्य रखो। मैं खुद से कहता था कि एक दिन मेरे लिए सूरज उगेगा। 90 के दशक में मेरे सभी दोस्त, अक्षय कुमार और अजय देवगन, वे सुपरस्टार बन गए। लेकिन मैंने अपने समय का इंतजार किया। 

सम्बंधित जानकारी

सिकंदर के समर्थन में सलमान खान के फैंस, नेगेटिव ऐड कैंपेन से हो रही है फिल्म को गिराने की कोशिश

बॉबी देओल की ‘आश्रम’ ने रचा इतिहास, बनी भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज़

छोरी 2: तिलिस्मी ताकतों से जूझती माँ की डरावनी दास्तान 11 अप्रैल को आएगी सामने

जाट में सनी देओल का देसी एक्शन अवतार, बैसाखी पर सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

सलमान खान का स्टारडम बरकरार, लेकिन फिल्मों के चुनाव पर उठ रहे सवाल

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख