करियर के शुरुआती दौर में रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा, बोले- मेरा फायदा उठाना चाहा

WD Entertainment Desk
शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (12:15 IST)
रवि किशन भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक जाना-माना चेहरा है। वह 450 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। रवि किशन का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 
 
 
हाल ही में रवि किशन ने करियर के शुरुआती दिनों में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में बताया है। दौरान रवि किशन ने बताया कि वे बिहार में अपना गांव छोड़कर किशोरावस्था में मुंबई चले आए थे, जहां उन्हें काम की सख्त ज़रूरत थी क्योंकि उन्होंने युवावस्था में अकल्पनीय गरीबी देखी थी। 
 
जब इंटरव्यू के दौरान रवि किशन से पूछा गया कि क्या यह सच है कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष भी यौन शोषण के शिकार होते हैं। इस पर रवि किशन ने कहा, जब आप युवा और अच्छे दिखते हैं, जब आप फिट होते हैं लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं, तो कुछ लोग आपका फ़ायदा उठाने की कोशिश करते हैं। यह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, कई क्षेत्रों में होता है। वे अपना हाथ आजमाते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह कामयाब हो जाए। 
 
रवि किशन ने कहा, मैंने अपनी युवावस्था में ऐसे कई हमलों का सामना किया है। मैं दुबला-पतला था, मेरे बाल लंबे थे, मैं कान में बाली पहनता था। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट लेने की कोशिश की है, और उन्हें इसका बहुत पछतावा हुआ है। वे नशे की लत में फंस गए हैं, या उन्होंने अपनी जान ले ली है। 
 
उन्होंने कहा, मैंने किसी को शॉर्टकट तरीके से स्टार बनते नहीं देखा। अपने समय का इंतज़ार करो, धैर्य रखो। मैं खुद से कहता था कि एक दिन मेरे लिए सूरज उगेगा। 90 के दशक में मेरे सभी दोस्त, अक्षय कुमार और अजय देवगन, वे सुपरस्टार बन गए। लेकिन मैंने अपने समय का इंतजार किया। 

सम्बंधित जानकारी

बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रागंदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन

प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख