Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ-आसिम के बाद रश्‍मि देसाई की भी हुई एलीट क्लब में एंट्री, मिलेगा ग्रैंड फिनाले में सीधा जाने का मौका!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 13 : सिद्धार्थ-आसिम के बाद रश्‍मि देसाई की भी हुई एलीट क्लब में एंट्री, मिलेगा ग्रैंड फिनाले में सीधा जाने का मौका!
, बुधवार, 5 फ़रवरी 2020 (16:26 IST)
बिग बॉस 13 की फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। शो के फिनाले को लेकर दर्शक बहुत ज्यादा एक्ससिटेड है। शो के खास एलीट क्लब को अभी तक सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज ने ही ज्वॉइन किया है। अब ताजा खबरों की माने तो 19वें हफ्ते में एलीट क्लब को तीसरा मेंबर भी मिल गया है।


खबरों के अनुसार रश्मि देसाई एलीट क्लब की तीसरी मेंबर बनी हैं। इन दिनों बिग बॉस के घर में प्रेस मीट चल रही है। जहां घरवालों से रिपोर्ट्स सवाल कर रहे हैं। खबर है कि सवाल जवाब के बाद मीडिया को वोट कर एलीट क्लब के तीसरे मेंबर को चुनना है। ऐसे में मीडिया ने सबसे ज्यादा वोट रश्मि देसाई को दिए हैं।
बताया जा रहा है कि बिग बॉस 13 में एक मॉल टास्क होने वाला है। इस मॉल टास्क में एलीट क्लब के मेंबर्स को घर से बाहर जाने का मौका मिलेगा। वह शॉपिंग के बहाने बहाने अपने फैंस से मिल पाएंगे और उनसे वोट करने की अपील कर सकते हैं। 
 
खबरों की माने तो रश्मि देसाई, असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला एलीट क्लब के मेंबर बन चुके हैं ऐसे में बिग बॉस ने इन तीनों को यह मौका दिया है। मॉल टास्क के दौरान इन तीनों में जबरदस्त कॉम्पटिशन होने वाला है। इसकी वजह यह है कि, इस मॉल टास्क को जो भी जीतेगा वह सीधे शो के फिनाले में जा पहुंचेगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Grammy Look: प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल करने वालों को हिना खान ने दिया चैलेंज- हिम्मत है तो 10 मिनट के लिए....