राहुल वैद्य ने बताया गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग कब लेंगे सात फेरे

Webdunia
शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (10:30 IST)
'बिग बॉस 14' के रनरअप और सिंगर राहुल वैद्य काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। अब उन्होंने कहा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार से अगले तीन-चार महीने के अंदर शादी रचा लेंगे।

 
राहुल वैद्य ने एक इंटरव्यू में कहा, हम अभी शादी की तारीख तय करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। हालांकि, हमारी शादी तीन-चार महीनों के अंदर हो जाएगी। हम दोनों ही बहुत शांत स्वभाव के हैं। हम किसी भी चीज को लेकर बहुत जिद्दी नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैंने कई शादियों में परफॉर्म किया है और सब कुछ शानदार होता देखा है। उनकी शादी साधारण तरीके से होगी और इसमें काफी कम लोग शामिल होंगे। राहुल ने बताया कि वे अपनी शादी के बाद एक फंक्शन रखेंगे, जिसमें सभी दोस्त, परिवार, करीबी लोग शामिल होंगे।
 
वहीं दिशा ने राहुल के प्रपोजल के बारे में बताया, मैं दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रही थी, तभी टीवी पर उनका मुझे प्रपोज करते हुए प्रोमो दिखाया गया। मैं हैरान थी, क्योंकि मुझे आइडिया ही नहीं था कि वह ऐसा कुछ करेंगे। हम डेट तो कर ही नहीं रहे थे कि सीधा प्रपोजल पर आ जाए।
 
दिशा ने बताया कि वह राहुल को पसंद करती थीं, लेकिन प्रपोजल के बाद वह आश्चर्यचकित थीं। वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन कभी उन्होंने अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं किया था। इन दोनों के प्रपोजल को देखकर उनके परिवार को भी सरप्राइज मिला। शो में प्रपोजल का प्रोमो देखकर दिशा भावुक होकर रोने लगी थीं।
 
दिशा ने कहा, इस दरमियान चीजों को समझने में वक्त लगा और प्रपोजल को ना कहने का सवाल ही नहीं था। दिशा ने बताया कि उनके और राहुल के बीच 2018 में इंस्टाग्राम पर चैटिंग शुरू हुई थी। दिशा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी कि उन्हें राहुल का गाना बहुत पसंद आया। इसके जवाब में राहुल ने प्रतिक्रिया दी थी 'लव इट'।
 
बता दें कि दिशा परमार सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार' में नजर आई थीं। 'बिग बॉस 14' के घर से बाहर आने के बाद राहुल अपनी गर्लफ्रेंड दिशा से मिले और तब से उनके साथ विदेश में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। समय-समय पर यह कपल तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने ओटीटी पर दी दस्तक, इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

वॉर 2 के गाने आवन जावन पर थिरकेगी पूरी दुनिया, रितिक रोशन ने शुरू किया ग्लोबल डांस कैंपेन

कान फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक देगी अजित अरोड़ा की रेड लेटर

दिल मद्रासी का पहला गाना तड़पा हुआ रिलीज, अनिरुद्ध रविचंदर की धुनों पर थिरकने को हो जाएंगे मजबूर

महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, किया अब तक का सबसे बड़ा वीकडे कलेक्शन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख