Bigg Boss 14 : सलमान खान की यह बात रुबीना दिलैक को नहीं आई पसंद, बिग बॉस से की शो छोड़ने की बात

Webdunia
बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (11:17 IST)
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में सलमान खान अक्सर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आते हैं। हाल ही में सलमान खान ने कुछ ऐसा कह ‍दिया की रुबीना दिलैक बुरा मानकर बैठ गई हैं।

 
दरअसल वीकेंड के वार में सलमान खान ने रुबीना दिलैक सहित शो के कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और मस्ती भी की। सलमान खान ने रुबीना दिलैक के पति और शो के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला से मजाक करते हुए उन्हें रुबीना दिलैक का समान बोल दिया। जिसका अब अभिनेत्री बुरा मानकर बैठ गई हैं और बिग बॉस का शो छोड़ने की बात कर रही हैं।
 
बीते दिन टेलीकास्ट हुए एपिसोड में रुबीना को कन्फेशन रूम में बुलाया गया। बिग बॉस रुबीना से पूछते हैं कि कैसी हैं, तो रुबीना कहती हैं ओके। इस पर बिग बॉस कहते हैं लग नहीं रही हैं, शेयर करना चाहेंगी। तो रुबीना कहती हैं क्या आप सुनने के लिए ओपन हैं। तो रुबीना बोलती हैं, 'कल बातों ही बातों में एक बात दिल को बहुत ज्यादा चुभ गई है।'
 
रुबीना कहती हैं, वो बात दिल से निकल नहीं रही है, मैं डिस रिस्पेक्टेड फील कर रही हूं। मेरा मन और भरोसा दोनों उठ गया है। हर चीज ठीक थी, आपने शो नहीं देखा, ये आपका फेलियर है। मैंने हर चीज को स्वीकार किया। क्योंकि वो फेक्ट है। लेकिन जब सलमान सर ने बोला कि ये सामान आप लेकर आई हैं अपने साथ। आपने मेरे पति को सामान कहकर बुलाया। मैं म्युचुअल रिस्पेक्ट में विश्वास रखती हूं।
 
रुबीना ने आगे कहा, अगर मुझे रिस्पेक्ट नहीं मिल रही है, तो मैं यहां काम नहीं कर सकती। मैं ऐसे फंक्शन नहीं कर सकती। इस पर बिग बॉस कहते हैं कि आपको जिन बातों का बुरा लगा है वो आपके हिसाब से बिल्कुल स्वाभिव और जायज हो सकती हैं। लेकिन आप तो बहुत दूर की, घर में किसी भी सदस्य को हम डिस रिस्पेक्ट करने के लिए नहीं लेकर आते हैं।
 
बिग बॉस अभिनव को भी कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। अभिनव से भी इस बारे में बात करते हैं। और फिर अभिनव रुबीना को समझाते हैं। इसके बाद रुबीना कहती हैं कि वो वीकेंड के वार में सलमान सर से इस बार में बात करेंगी। अब देखना होगा कि वीकेंड के वार में सलमान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

प्रभास बताया क्यों करना चाहते थे हमेशा होम्बले फिल्म्स के साथ काम

हरि हर वीरा मल्लू में पवन कल्याण का एपिक किरदार इन महान हस्तियों से है प्रेरित

भगवान विष्णु के कई अवतार लेकर आ रही महावतार नरसिम्हा, दर्शकों को मिलेगा शानदार अनुभव

मॉडलिंग करने मुंबई आई थीं कैटरीना कैफ, बन गईं हीरोइन

जब मुश्किल वक्त में राहुल रॉय की मदद के लिए आगे आए थे सलमान खान, चुकाया था अस्पताल का बिल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख