Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक ने की सगाई, नहीं दिखाया दुल्हन का चेहरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bigg Boss 16 fame Abdu Rozik

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 11 मई 2024 (12:27 IST)
Abdu Rozik engagement: 'बिग बॉस 16' फेम और ताजिकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बीते दिन उन्होंने एक वीडियो शेयर करके अपनी शादी की खुशखबरी फैंस संग शेयर की थी। उन्होंने अपने होने वाली दुल्हन के लिए जो हीरे की अंगूठी खरीदी थी, उसकी भी झलक दिखाई थी। 
 
वहीं अब अब्दू रोजिक ने सगाई कर ली है। अब्दू ने अमीरा नाम की एक अमीराती लड़की संग सगाई की। उन्होंने अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें भी फैंस संग साझा की। तस्वीरों में अब्दू अपनी होने वाली पत्नी को डायमंड रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं। 
हालांकि अब्दू ने तस्वीरों में अमीरा का चेहरा नहीं दिखाया है। उन्होंने कैप्शन में अपनी सगाई की तारीख 24 अप्रैल बताई है। फैंस और सेलेब्स अब्दू को अपने जीवन की नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं।  
 
एक इंटरव्यू के दौरान अब्दू रोजिक ने अपनी लव स्टोरी का भी खुलासा किया। बॉम्बे टाइम्स संग बात करते हुए अब्दू ने बताया कि वे पहली बार दुबई में एक भोजनालय में एक-दूसरे से मिले थे। उन्होंने उनकी खूबसूरत आंखों से प्यार होने का जिक्र किया और बताया कि कैसे उन्होंने तुरंत एक-दूसरे के नंबर साझा किए। 
अब्दु ने कहा कि अमीरा शारजाह में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं और वे एक-दूसरे को पिछले चार महीनों से जानते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आखिरकार प्यार और एक लाइफ पार्टनर मिली। मैं अमीरा से दुबई में एक भोजनालय में मिला और मुझे वह तुरंत पसंद आ गईं। वह सुंदर हैं, उनके बाल लंबे हैं और उनकी आंखें सुंदर हैं। मैंने अपना परिचय दिया और हमने नंबर एक्सचेंज किए। हम पिछले चार महीनों से एक-दूसरे को जानते हैं। 
 
बता दें कि अब्दू रोजिक और आमीरा 7 जुलाई को निकाह करने वाले हैं। अब्दू की होने वाली पत्नी शारजाह की है। अब्दू की उम्र जहां 20 साल है वहीं आमीरा 19 साल की हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैंने प्यार किया के बारे में ज़ीनत अमान का रिएक्शन जान सलमान खान रह गए हक्का-बक्का