'बिग बॉस 18' के घर में गेम पूरी तरह पलट चुका है। जैस-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, हर कोई गेम जीतने के लिए जी-जान लगा रहा है। वहीं हर हफ्ते कोई न कोई कंटेस्टेंट घर से बेघर भी हो रहा है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए टाइम गॉड श्रुतिका को छोड़कर सभी नॉमिनेट थे।
वहीं अब 'बिग बॉस 18' के घर से एक दमदार कंटेस्टेंट बाहर हो गया है। दिग्विजय सिंह राठी घर से आउट हो गए हैं, इसी के साथ उनका बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया है। बिग बॉस की अपडेट देने वाले एक्स पेज जानकरी दी कि इस हफ्ते शो से जो कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुआ है, वह हैं दिग्विजय सिंह राठी।
यह भी खबर आ रही है कि इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट बेघर होने वाले हैं। डबल एविक्शन को लेकर कई दमदार कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आए दिग्विजय सिंह राठी के आउट होने पर फैंस काफी नाराज है।