Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' का हिस्सा बनेंगे बिल गेट्स, स्मृति ईरानी बोलीं- भारतीय मनोरंजन में यह ऐतिहासिक पल

Advertiesment
हमें फॉलो करें kyunki saas bhi kabhi bahu thi

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025 (17:40 IST)
स्टार प्लस लंबे समय से भारत के लीडिंग एंटरटेनमेंट चैनलों में से एक रहा है, जो अच्छे कंटेंट और टीवी पर अब तक देखे गए सबसे आइकॉनिक शो पेश करने के लिए जाना जाता है। इसके सबसे खास शो में से एक है क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जो अपने नए सीज़न में भी दर्शकों के दिल जीतता रहता है। 
 
शो में अचानक होने वाले ट्विस्ट, इमोशनल मोड़ और हर दिन की हाई-वोल्टेज ड्रामा की खुराक के साथ, यह सीरीज़ दर्शकों को स्क्रीन से चिपकाए रखती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, स्मृति ईरानी, जो शो में पॉपुलर तुलसी विरानी की भूमिका निभा रही हैं, ने इस खास पहल के बारे में बात की। 
 
स्मृति ईरानी ने कहा, यह भारतीय टेलीविजन के लिए एक बड़ा पल है। लंबे समय तक महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य बातचीत में पीछे रहा है। क्योंकि हमेशा सिर्फ एक शो नहीं रहा; यह एक आंदोलन रहा है जो हमारे समाज को दिखाता है। बिल गेट्स के साथ, हम यह दिखा रहे हैं कि जब माताएँ स्वस्थ होती हैं, तो बच्चे बढ़ते हैं और समाज मजबूत होता है।
 
webdunia
बिल गेट्स के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा, मुझे बहुत गर्व है कि पिछले 3 महीनों में हमने बॉडी शेमिंग, उम्र बढ़ने, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, दहेज से जुड़े झूठे मामलों जैसे मुद्दों को उठाया है और अब मातृत्व और बच्चों के स्वास्थ्य पर एक बहुत जरूरी संदेश सामने आया है, जिसको अब एक वैश्विक आवाज भी समर्थन दे रही है, यानी बिल गेट्स।
 
बिल गेट्स का शो में आना काफी रोमांचक होगा, जहाँ वह तुलसी के साथ मांओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर एक महत्वपूर्ण और प्रेरक संदेश साझा करेंगे, जो टीवी इतिहास का एक यादगार और प्रेरणादायक पल साबित होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किस किसको प्यार करूं 2 की रिलीज डेट आई सामने, कपिल शर्मा की दुल्हनें बनेंगी ये हसीनाएं