ड्रग्स केस में ममता कुलकर्णी को राहत, हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में दी क्लीनचिट

WD Entertainment Desk
शनिवार, 27 जुलाई 2024 (14:08 IST)
Mamta Kulkarni : 90 के दशक में बॉलीवुड की हिट अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी लंबे वक्त से स्क्रीन से दूर हैं। ममता कुलकर्णी का नाम अंडवर्ल्ड से भी जुड़ चुका है। साल 2016 में एक्ट्रेस का नाम ड्रग तस्करी मामले में आया था। ममता उन आरोपियों में से एक थीं, जिसमें 2000 करोड़ रुपए की इफेड्रिन जब्त की गई थी। 
 
वहीं अब इस मामले में ममता कुलकर्णी को राहत मिल गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूत पूरे न होने की वजह से इस केस में ममता कुलकर्णी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। जस्टिस भारती डांगरे और मंजूषा देशपांडे की पीठ ने यह कहते हुए आपराधिक मामला खारिज कर दिया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। 
 
इस मामले में एक्ट्रेस के वकील ने साल 2018 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। ममता कुलकर्णी ने कहा था कि उन्हें ड्रग कांड में फंसाया जा रहा है। उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने नया फैसला लेते हुए एफआईआर में उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के अलावा ममता कुलकर्णी के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने पर उन्हें ड्रग्स मामले में बरी कर दिया।
 
ममता कुलकर्णी अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ केन्या शिफ्ट होने से पहले 50 हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ममता के पति विक्की गोस्वामी को इस रैकेट का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिन्होंने इफेड्रिन का मैन्युफैक्चर और प्रोड्यूस किया था।
 
क्या था मामला
12 अप्रैल, 2016 को ठाणे पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल विभाग ने दो कारों को रोका और 2-3 किलोग्राम इफेड्रिन जब्त किया था। इनकी कीमत करीब 80 लाख रुपएबताई गई थी। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं ममता कुलकर्णी समेत 7 अन्य को वॉन्टेड घोषित कर दिया गया था। 
 
पुलिस ने कहा था कि ममता कुलकर्णी केन्या के एक होटल में एक आरोपी, उसके साथी विक्की गोस्वामी और अन्य के बीच हुई मीटिंग में शामिल थी। 2017 में गोस्वामी को अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन एजेंसी ने हिरासत में लिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

नेटफ्लिक्स-प्राइम वीडियो को टक्कर देने आया Waves, प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म

नाना पाटेकर ने की अनिल शर्मा की शिकायत, वनवास के निर्देशक को बताया बकवास आदमी

प्राइम वीडियो ने रिलीज किया अग्नि का इंटेंस ट्रेलर, दिखेगी फायरफाइटर्स के साहस और बलिदान की कहानी

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस दिन होगा जब खुली किताब का वर्ल्ड प्रीमियर

Bigg Boss 18 : सच में भी बिग बॉस के लाड़ले हैं विवियन डीसेना, वायरल वीडियो से खुली पोल!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख