'ब्रह्मराक्षस 2' एक्ट्रेस निक्की शर्मा ने बताया- सोनाली बेन्द्रे ने दी थी एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह

Webdunia
बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (17:23 IST)
जी टीवी ने अनेक सफल शोज प्रस्तुत किए हैं और अपने अलग और असाधारण कार्यक्रमों के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब यह चैनल अपने बेहद सफल और रोमांचक शो 'ब्रह्मराक्षस' के दूसरे सीजन में एक और दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों को फैन्टसी के सफर पर ले जाने को तैयार है।

 
बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बने इस शो में पॉपुलर एक्ट्रेस निक्की शर्मा और पर्ल वी पुरी लीड रोल निभा रहे हैं। कई साइड किरदारों को निभाने के बाद अब अपना पहला लीड रोल निभाने जा रहीं निक्की शर्मा अपने इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 
 
हालांकि निक्की अपनी एक्टिंग कुशलता और अपने दमदार किरदारों के लिए पॉपुलर हैं, लेकिन वो टेलीविजन में अपने उभरते करियर का श्रेय बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे को देती हैं। असल में निक्की की जिंदगी में इस बी-टाउन स्टार का बड़ा प्रभाव है। 'ब्रह्मराक्षस 2' की एक्ट्रेस निक्की ने बताया कि सोनाली बेंद्रे ने ही उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी।
 
निक्की ने कहा, जब मैंने अपना सफर शुरू किया था, तब मैं बहुत छोटी थी। मैंने एक टैलेंट शो में हिस्सा लेकर अपनी शुरुआत की थी, जहां सोनाली मैम जज थीं। मैं प्रतियोगिता में काफी आगे तक पहुंची थी, और फिर एलिमिनेट होने के बाद यह शो छोड़ने से ठीक पहले मेरी मुलाकात सोनाली मैम से हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे टेलीविजन में एक्टिंग करनी चाहिए। 
 

मैंने उनकी सलाह को गंभीरता से लिया और यह बड़ा कदम उठाया। हालांकि मेरा शुरुआती सफर थोड़ा मुश्किल रहा, लेकिन मैंने बहुत से रोल्स किए और इनसे बहुत कुछ सीखा। उनकी सलाह के बिना मैं आज यहां नहीं होती।
 
निक्की ने आगे बताया, मेरे सभी दोस्त जानते थे कि मैं एक्टिंग या मॉडलिंग के पेशे में जाऊंगी, लेकिन अपने पैरेंट्स को मनाना बड़ा मुश्किल काम था। मैं एक मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आती हूं और मुझे शोज के ऑडिशन देने के लिए उन्हें बहुत मनाना पड़ा और इसी बात ने मुझे एहसास कराया कि मुझे शोबिज से कितना प्यार है। मुझे 2015 में अपना एक्टिंग ब्रेक मिला और तब से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्टिंग हमेशा से मेरा पैशन रहा है और मैंने इसे सेट पर ही कुछ बड़े नामों के साथ काम करते हुए लाइव सीखा है। मैं इससे ज्यादा और क्या कर सकती थी।
 
निक्की की तरह 'ब्रह्मराक्षस 2' का उनका किरदार भी बहुत-सी अड़चनों का सामना करेगा। सोनगढ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में कालिंदी नाम की एक साधारण लड़की का सफर दिखाया गया है, जिसकी किस्मत शैतानी ताकतों में उलझ जाती है और फिर उसकी तकदीर में एक ऐसा मोड़ आता है, जहां वो शैतान ब्रह्मराक्षस का मुकाबला करने के लिए अपने अंदर की ताकत जुटाती है। 
 
 
जहां नवविवाहिताओं की शादी वाले दिन उनका अपहरण करके ब्रह्मराक्षस को ताकत मिलती है, जिससे वो पूरे शहर पर कहर बरपाता है, वहीं कालिंदी की एकमात्र ताकत है अपने जीवनसाथी अंगद (पर्ल वी. पुरी) के प्रति उसका प्यार। वैसे तो कालिंदी शैतानी दुनिया का सामना करते हुए अपनी सीधी-सादी जिंदगी के रास्ते पर चल रही है, लेकिन अब उसे उन लोगों की रक्षा करने के लिए एक मुश्किल लड़ाई लड़नी होगी, जिनकी वो परवाह करती है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मंडला मर्डर्स के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं वाणी कपूर, निर्देशक गोपी पुथरन संग काम करने का अनुभव किया शेयर

10 साल में इतना बदल गया बजरंगी भाईजान की मुन्नी का लुक, ग्लैमरस तस्वीरों से भरा है हर्षाली का इंस्टा अकाउंट

बारिश में भीगते हुए दिशा पाटनी ने दिखाई मदमस्त अदाएं, बोल्ड तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी 9 फिल्में, 'सैयारा' से 'निकिता रॉय' तक है जबरदस्त लाइनअप

पलक तिवारी-ठाकुर अनूप सिंह की रोमियो एस3 का होने जा रहा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख