Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख खान और ‘पुष्पा’ डायरेक्टर सुकुमार की जोड़ी, क्या बनने जा रही है ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान और ‘पुष्पा’ डायरेक्टर सुकुमार की जोड़ी, क्या बनने जा रही है ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर
, सोमवार, 17 मार्च 2025 (17:41 IST)
रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जल्द ही साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक सुकुमार के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने जा रहे हैं। 'पुष्पा: द राइज' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले सुकुमार अब बॉलीवुड में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं और इस बार उनके साथ होंगे हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक, शाहरुख खान। यह खबर आते ही इंडस्ट्री में हलचल मच गई है, क्योंकि पहली बार बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की इतनी बड़ी हस्तियां एक साथ काम करने जा रही हैं।
 
बॉलीवुड और साउथ का बड़ा गठजोड़
सुकुमार ने तेलुगु सिनेमा में ‘रंगस्थलम’ और ‘पुष्पा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनकी कहानी, दमदार किरदार और एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। वहीं, शाहरुख खान ने 'पठान' और 'जवान' जैसी जबरदस्त एक्शन फिल्मों से अपनी वापसी की और बॉक्स ऑफिस पर राज किया। अब जब ये दोनों दिग्गज एक साथ आ रहे हैं, तो फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं।
 
कैसी होगी फिल्म की कहानी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म एक पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें जबरदस्त एक्शन और इमोशन्स का तड़का लगेगा। हालांकि, कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान का लुक अब तक का सबसे अनोखा होगा। ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के 'झुकेगा नहीं' वाले रफ एंड टफ अंदाज की तरह ही इस फिल्म में एसआरके का दमदार किरदार देखने को मिल सकता है, लेकिन एक खास बॉलीवुड टच के साथ।
 
कब शुरू होगी शूटिंग?
फिलहाल यह प्रोजेक्ट स्क्रिप्टिंग स्टेज में है और मेकर्स जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। शाहरुख फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए इस फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है। वहीं, सुकुमार इस समय 'पुष्पा 2: द रूल' को पूरा करने में लगे हुए हैं, जो इसी साल रिलीज होने वाली है।
 
कौन होंगे बाकी स्टार कास्ट में?
खबरें हैं कि फिल्म में एक बड़ा साउथ सुपरस्टार भी नजर आ सकता है, जो या तो विलेन की भूमिका निभाएगा या फिर शाहरुख खान के साथ एक समानांतर रोल में होगा। साथ ही, फिल्म के लिए कई टॉप फीमेल स्टार्स से बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आराध्या की खातिर अभिषेक बच्चन ने बनाई बोल्ड फिल्मों से दूरी, बोले- मैं एक बेटी का पिता हूं..