'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद आमिर खान पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, शिकायत दर्ज

Webdunia
शनिवार, 13 अगस्त 2022 (10:56 IST)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई है। फिल्म का रिलीज से पहले भी जमकर विरोध किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर काफी समय से बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा था।

 
वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के बाद आमिर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। खबरों के अनुसार दिल्ली के एक वकील ने आमिर खान के खिलाफ शिकायत की है। आमिर के अलावा फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन और पैरामाउंट पिक्चर प्रोडक्शन हाउस के नाम भी वकील ने लिए हैं।
 
वकील ने शिकायत में कहा है कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भारतीय सेना और हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है। वकील का नाम विनीत जिंदल है। विनीत ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म में कई आपत्तिजनक कंटेंट हैं। 
 
वह आमिर खान, निर्देशक अद्वैत चंदन और पैरामाउंट पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153ए, 298 और 505 के तहत FIR दर्ज करवाना चाहते हैं। 
 
अपनी शिकायत में विनीत जिंदल ने लिखा, विवादित ‍फिल्म लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने फिल्म की कहानी कुछ इस आधार पर बनाई है जिसमें दिखाया गया है कि एक मेंटली चैलेंज्ड शख्स को कारगिल युद्ध में लड़ने के लिए भारतीय सेना में भर्ती कर लिया जाता है।यह बात सभी जानते हैं कि कारगिल के युद्ध को लड़ने के लिए भारत के बेस्ट जवानों को भेजा गया था।
 
उन्होंने लिखा, कड़ी ट्रेनिंग के बाद सेना के इन जवानों ने यह युद्ध लड़ा था। लेकिन फिल्म के मेकर्स ने जानबूझकर इस सिचुएशन को भारतीय सेना को बदनाम करने वाला बनाया है। उन्होंने ‍फिल्म के एक सीन पर भी आपत्ति जताई है। वकील का दावा है कि फिल्म में एक सीन है जहां पाकिस्तान का एक सैनिक लाल सिंह चड्ढा के किरदार से कहता है- 'मैं नमाज पढ़ता हूं और दुआ करता हूं, लाल, तुम ये क्यों नहीं करते हो?' इसपर लाल सिंह चड्ढा जवाब देता है- 'मेरी मां कहती है ये सब पूजा पाठ मलेरिया है। इससे दंगे होते हैं।'
 
बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिन्दी रीमेक है। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

एक्ट्रेस के साथ MBBS डॉक्टर भी हैं श्रीलीला, हॉट अंदाज से इंटरनेट पर मचा देती हैं तहलका

सलमान खान के फैंस को साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज, रिलीज हो सकता है सिकंदर का ट्रेलर

तुम्बाड के बाद फिर धमाल मचाने जा रहे सोहम शाह, फिल्म क्रेजी का ट्रेलर हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर का दावा ट्रैप में फंसीं वायरल गर्ल मोनालिसा, निर्देशक सनोज मिश्रा पर लगाए गंभीर आरोप

दोस्ती और व्यक्तिगत पहचान का जश्न मनाती जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज, इस इन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी सीरीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख