रेप केस में बढ़ी एजाज खान की मुश्किलें, कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

WD Entertainment Desk
शनिवार, 17 मई 2025 (14:23 IST)
'बिग बॉस' फेम एजाज खान अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। बीते दिनों एजाज खान अपने रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। उल्लू एप पर स्ट्रीम हुए इस शो पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। इसके बाद शो के अल्लू एप से हटा दिया गया था। 
 
एजाज खान और शो के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। वहीं इससे पहले एक महिला ने एजाज के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। 30 साल की एक महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि एजाज ने फिल्मों में भूमिका दिलाने में मदद करने का वाद करके उसके साथ कई जगहों पर बलात्कार किया। 
 
रेप केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए एजाज खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। मुंबई के एक सेशन कोर्ट ने गुरुवार को एजाज खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी.जी. ढोबले ने एजाज खान के इस दावे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि एक्ट्रेस के साथ उनका रिश्ता सहमति से था।
 
न्यायाधीश ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एजाज खान की कस्टडी में पूछताछ जरूरी है। कोर्ट ने कहा, रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री से पता चलता है कि आवेदक शादीशुदा है और पेशे से एक्ट्रेस है। हालांकि पीड़िता बालिग है, लेकिन आरोपों पर विचार करने पर ऐसा लगता है कि सहमति स्वतंत्र और स्पष्ट रूप से कानून के अर्थ में नहीं है। 
 
कोर्ट ने कहा, एजाज खान की हिरासत में पूछताछ उनकी मेडिकल जांच, उनके मोबाइल फोन की बरामदगी, व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि और आवाज के नमूने प्राप्त करने सहित अन्य डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने के लिए आवश्यक है। 
 
एजाज खान के वकील ने दावा किया कि दोनों बालिग थे और उनका रिश्ता आपसी सहमति से था। उन्होंने कुछ वॉट्सएप चैट्स और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कोर्ट को दिखाए जिनमें पीड़िता पर केस वापसी के लिए पैसे मांगने का आरोप है। 

सम्बंधित जानकारी

कान फिल्म फेस्टिवल में पारुल गुलाटी का धमाकेदार डेब्यू, बालों से बनी ड्रेस पहन रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

हेरा फेरी 3 से बाहर हुए बाबूराव, परेश रावल में बीच में छोड़ी फिल्म

Mission Impossible: द फाइनल रेकनिंग रिव्यू: आखिरी मिशन पर टॉम क्रूज और टीम ने फिर जीता दिल

असम की फेमस सिंगर गायत्री हजारिका का निधन, 44 साल की उम्र में कैंसर से हारी जंग

कार में गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग रोमांटिक हुए आमिर खान, वायरल हुआ वीडियो

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख