OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार सोहम शाह की क्रैजी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

WD Entertainment Desk
सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (16:26 IST)
'तुम्बाड' के बाद अभिनेता सोहम शाह एक बार फिर दर्शकों के बीच एक दमदार किरदार में लौटे हैं, इस बार फिल्म 'क्रैजी' के जरिए, जिसे गिरीश कोहली ने निर्देशित किया है। यह 93 मिनट की इमोशनल और थ्रिल से भरपूर कहानी है, जिसमें सोहम शाह ने डॉ. अभिमन्यु सूद नामक एक सर्जन की भूमिका निभाई है। 
 
फिल्म की पूरी कहानी एक कार के अंदर घटती है, जहां एक बेबस पिता अपनी अगवा की गई बेटी को बचाने की जद्दोजहद करता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रही, भले ही इसकी रिलीज़ के समय इसे अन्य फिल्मों से टक्कर मिली। 
 
दर्शकों की प्रतिक्रिया इतनी जबरदस्त रही कि फिल्म को दूसरे हफ्ते में अतिरिक्त स्क्रीन्स पर दिखाया गया। एक छोटे बजट की फिल्म होते हुए भी 'क्रैज़ी' ने अपनी लागत से दोगुना कमाई की और एक महीने से अधिक समय तक सिनेमाघरों में चलती रही।
 
अब यह फिल्म Amazon Prime Video पर खरीदने और किराए पर देखने के लिए उपलब्ध है, क्योंकि हर फिल्म को OTT पर स्ट्रीमिंग से पहले 8 हफ्तों का लॉक-इन पीरियड पूरा करना होता है। चूंकि ‘क्रैजी’ 28 फरवरी को रिलीज़ हुई थी, इसलिए यह 8 हफ्तों की विंडो पूरी कर के 25 अप्रैल 2025 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
 
यह थ्रिलर उन फिल्मों में से एक है जिसे परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर देखा जा सकता है। जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे, उनके लिए अब यह एक बेहतरीन मौका है इसे OTT पर देखने का। फिल्म की कहानी, तकनीकी खूबसूरती और सोहम शाह की दमदार अदायगी को खूब सराहा गया है। 
 
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और गीत-संगीत भी इसकी सबसे बड़ी खूबियों में से एक हैं, जिसमें गुलज़ार और किशोर कुमार जैसी महान हस्तियों की आवाज़ और कलम ने जान डाल दी है। सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बनी, गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित और सोहम शाह अभिनीत यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है।
 
क्रैजी की सिनेमैटोग्राफी सुनील बोर्कर और कुलदीप ममाणिया ने की है, जिन्होंने एक गहरा और प्रभावशाली विज़ुअल अनुभव रचा है। वहीं संयुक्ता काज़ा और रिदम लाथ की एडिटिंग ने फिल्म की गति को न केवल तेज रखा है बल्कि सस्पेंस को अंत तक बनाए रखा है।
 
इस फिल्म के संगीत में भी एक अद्भुत विविधता देखने को मिलती है—विशाल भारद्वाज, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, द रेड केटल, मनन भारद्वाज, खुल्लर जी, येह प्रूफ, हर्षवर्धन रमेश्वर, और ओशो जैन ने मिलकर एक ऐसा साउंडट्रैक तैयार किया है जो फिल्म के हर सीन को और भी प्रभावशाली बनाता है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मनीषा कोइराला ने नेपाली फिल्म से किया था एक्टिंग करियर शुरू, इलू इलू गर्ल के रूप में हुईं मशहूर

सिनेमा जगत में रजनीकांत को 50 साल हुए पूरे, पीएम मोदी ने दी बधाई

बिग बॉस फेम कशिश कपूर ने खराब किया 85 हजार का गाउन, डिजाइनर बोलीं- ना पैसा दिया ना माफी मांगी

पांचवीं बार पिता बनेंगे अरमान मलिक, यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा

बचपन से एक्टर बनना चाहते थे सैफ अली खान, अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद रखा इंडस्ट्री में कदम

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख