कार्तिक आर्यन और दिशा पाटनी की नई जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा

Webdunia
सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 (12:02 IST)
सोनू के टीटू की स्वीटी की जोरदार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन तेजी से आगे बढ़े हैं और बॉलीवुड के बड़े बैनर्स की निगाह उन पर गई है। कार्तिक युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं और उनको लेकर कई फिल्म मेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। दूसरी ओर कार्तिक सूझबूझ से फिल्मों का चयन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि कुछ गलत फिल्में उन्हें पीछे धकेल सकती है। ऐसी ही गलती वर्षों पूर्व अक्षय खन्ना ने की थी। उनमें स्टार बनने की अपार संभावनाएं थीं, लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने कुछ गलत फिल्मों का चुनाव कर लिया और उसके बाद वे हीरो के रूप में वापसी नहीं कर पाए। 
 
कार्तिक की तरह दिशा पाटनी भी तेजी से अपनी जगह बना रही है। एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी और बागी 2 में दिशा के रोल ज्यादा लंबे नहीं थे, लेकिन सोशल मीडिया पर वे बेहद पॉपुलर हैं। जरूरत है कि दिशा को एक ऐसी फिल्म की जिसमें उनका किरदार सशक्त हो और वे इसके बाद लंबी छलांग लगाने का दमखम रखती है। 


 
इन दोनों युवा और उभरते कलाकारों को लेकर एक फिल्म घोषित हुई है जिसे भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं और 2019 के मध्य में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी करेंगे जो कि हास्य फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं। 
 
पिछले कुछ समय से अनीस अपने कई प्रोजेक्ट शुरू नहीं कर पाए और स्टार्स के नखरों का उन्हें सामना करना पड़ा। नो एंट्री के सीक्वल की स्क्रिप्ट लंबे समय से उनके पास तैयार है, लेकिन सलमान खान फिल्म करने के लिए राज नहीं है। आंखें 2 बनाने की घोषणा भी लंबे समय से हुई है, लेकिन सुनने में आया है कि सितारे इसमें काम नहीं करना चाहते। दरअसल अनीस 'ओल्ड स्कूल फिल्ममेकर' माने जाते हैं। कहानी कहने का उनका अपना तरीका है और तकनीकी बाजीगरी वे नहीं दिखाते। स्टार्स ऐसे निर्देशक के साथ काम नहीं करना चाहते। 
 
कार्तिक और दिशा इसलिए तैयार हो गए हैं कि वे अनीस के साथ फिल्म करना बड़ी बात मानते हैं और अभी इस तरह के नखरे दिखाने की स्थिति में नहीं है। अनीस की कई कामयाब फिल्में उन्हें अनीस के साथ काम करने लिए आकर्षित करती है। इन दोनों को लेकर अनीस रोम-कोम फिल्म बनाएंगे। इस समय अनीस 'पागलपंती' नामक फिल्म में व्यस्त हैं जो इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डीक्रूज, उर्वशी रौटेला, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा जैसे कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग इंग्लैंड में चल रही है। इसकी शूटिंग के बाद कार्तिक-दिशा वाली फिल्म अनीस शुरू करेंगे जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

इब्राहिम अली खान ने बताया ट्रोलिंग, नेपोटिज़्म और पलक तिवारी से रिश्ते का सच

चिलचिलाती गर्मी में स्विमसूट पहन समंदर में उतरीं नेहा शर्मा, बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाया तहलका

जब फिल्मों में दिखा भारत का जज़्बा, ग्राउंड जीरो की रिलीज से पहले डालिए वॉर फिल्मों पर एक नजर

जूनियर एनटीआर और सई मांजरेकर की जोड़ी ने लूटी महफिल, फैंस कर रहे हैं रोमांटिक-एक्शन फिल्म का इंतजार

जाट के आइटम नंबर सॉरी बोल के लिए उर्वशी रौटेला ने चार्ज की इतनी रकम

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख