डिज्नी प्लस हॉटस्टार की नई सीरीज 'रीता सान्याल' इस दिन होगी रिलीज, अदा शर्मा निभाएंगी वकील का किरदार

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (17:20 IST)
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार अपने दर्शकों के लिए एक नया रोमांचक शो 'रीता सान्‍याल लेकर आया है, जो एक जुझारू लड़की की कहानी है। एक वकील और जासूस के रूप में मु‍श्किल मामलों को अपनी चतुराई से सुलझाएगी, जो आपको रोमांचित कर देंगे। इस किरदार को मशहूर अभिनेत्री अदा शर्मा ने निभाया है। 
 
अपनी बुद्धिमानी व चतुराई और छिपकली जैसे कौशल के साथ, क्या रीता न्याय के इस कठिन खेल में सफल हो पायेगी? इस सीरीज को राजेश्वर नायर और कृष्णन अय्यर ने कीलाइट प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक हैं- अभिरूप घोष। यह  सीरीज प्रसिद्ध लेखक अमित खान द्वारा रचित किरदार पर आधारित है। ‘रीता सान्‍याल’ 14 अक्टूबर, 2024 से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर मोबाइल पर फ्री में स्ट्रीम होगी।
 
राजेश्वर नायर, निर्माता और सह-संस्थापक, कीलाइट प्रोडक्शंस ने कहा, रीता सान्याल एक ऐसी सीरीज है जो रहस्य, भावना और रोमांच से भरी हुई है। इसमें स्‍टोरीटेलिंग की वह हर चीज है, जो मुझे पसंद है। यह मनोरंजक एवं दिलचस्प है और आपको बांध कर रखती है। अदा ने रीता का किरदार बहुत अच्छे से निभाया है और उसे जीवंत कर दिया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

उन्होंने कहा, अदा शर्मा एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उन्होंने इस किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। मुझे दर्शकों को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर हमारे साथ इस सफर पर लेकर चलने का बेसब्री से इंतजार है। यह हमारे लिए बहुत मेहनत और प्यार का काम रहा है, और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमें इसे बनाते समय मजा आया।
 
अदा शर्मा ने कहा, मैं हमेशा से रीता सान्याल जैसा किरदार निभाना चाहती थी। मुझे खुशकिस्मती से कभी टाइपकास्ट नहीं किया गया और मैंने विभिन्न प्रकार के किरदार निभाए हैं – कुछ प्रशंसनीय, कुछ डरावने, कुछ प्यारे और कई ऐसे जो मुझसे अलग हैं। लेकिन जब मैंने रीता सान्याल की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे पता था कि यह शो मेरे लिए है।  
 
अदा ने कहा, एक्टर्स के रूप में, हमें अलग-अलग किरदारों को निभाने के लिये विभिन्न प्रोजेक्ट्स करने होते हैं। यहां मुझे एक ही शो में 10 लोगों का रोल निभाने का मौका मिला! इसमें एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिल, और क्राइम सब कुछ है! यह सीरीज एक लड़की की चुनौतियों का सार पेश करती है जो वकील और जासूस के रूप में सफल होने की कोशिश कर रही है। इसकी खास बात यह है कि रीता सान्याल एक कॉमिक बुक की तरह है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने का आदेश, बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी, तलाक की अफवाहों के बीच किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा

Bigg Boss 19 में कुनिका का गुस्सा फूटा, इस कंटेंस्टंट को सबके सामने कह दिया शट अप

क्या रितिक रोशन की लोकप्रियता कम हो रही है? क्या गलत स्क्रिप्ट्स और लंबा गैप स्टारडम को कर रहा है प्रभावित?

परम सुंदरी: सिद्धार्थ-जाह्नवी की क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी 29 अगस्त को होगी रिलीज, जानें कहानी और कास्ट

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख