शाहरुख खान की 'डंकी' ने भरी उड़ान, 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
डंकीने 13वें दिन 3.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 200.62 करोड़ रुपए हो गया है।
13वें दिन 200 करोड़ क्लब में पहुंची डंकी
200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली शाहरुख की 5वीं फिल्म बनी
बॉक्स ऑफिस पर सलार से है डंकी की टक्कर
Dunki box office collection: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 'पठान' और 'जवान' के बाद 'डंकी' साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल जैसे सितारें अहम किरदार में हैं।
बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' की टक्कर प्रभास की फिल्म 'सलार' से चल रही है। दोनों ही फिल्में धूंआधार कलेक्शन भी कर रही है। वहीं साल 2024 की शुरुआत में डंकी का डंका बज गया है। यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
'डंकी' को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। डंकी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 409.89 करोड़ का कारोबार कर लिया है। अपने अच्छे कंटेंट और दमदार वर्ड ऑफ माउथ से इसे दुनिया भर के दर्शकों का अपार प्यार मिला है।
शाहरुख खान के अब तक के करियर में 'डंकी' पांचवीं फिल्म है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। 'डंकी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन 3.85 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 203.08 करोड़ रुपए हो गया है।
'डंकी' चार दोस्तों की कहानी है, जो अच्छी जिंदगी गुजारने के लिए लंदन में बसने का सपना देखते हैं, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्हें एक मुश्किल और जिंदगी बदल देने वाला सफर करना पड़ता है। डंकी को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya