Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस शख्स के नाम पर एकता कपूर ने रखा अपने बेटे का नाम

एकता कपूर ने पिता जितेन्द्र के नाम पर बेटे का नाम रवि कपूर रखा है। एकता ने न्यूमेरोलॉजिस्ट संजय जुमानी की सलाह पर अपने बच्‍चे के नाम की स्‍पेलिंग में e अक्षर जोड़ा है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस शख्स के नाम पर एकता कपूर ने रखा अपने बेटे का नाम
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर हाल ही में मां बनी हैं। एकता ने सरोगेसी के जरिए 27 जनवरी को बेटे को जन्म दिया हैं। एकता कपूर ने अपने बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया। 
 
एकता कपूर ने पिता जितेन्द्र के नाम पर बेटे का नाम रवि कपूर रखा है। जितेन्द्र का असली नाम रवि है लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर जितेन्द्र रख लिया।
 
webdunia
एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ईश्वर की कृपा से मुझे करियर में बहुत कामयाबी मिली। लेकिन मेरी जिंदगी में ईश्वर की तरफ से दिया ये तोहफा सबसे खास है। ये समय मेरे पूरे परिवार के लिए बेहद खास है। मैं एक नई जर्नी की शुरुआत करने जा रही हूं। इस दुनिया में मेरे बेटे रवि कपूर के साथ जिंदगी के नए सफर की ये शुरुआत है।
 
एकता कपूर पिछले 7 सालों से मां बनने के प्रोसेस में लगी हुई थीं। आईवीएफ की नाकामयाबी के बाद एकता ने डाक्टर की सलाह पर सरोगेसी की ओर रुख किया और इससे में उन्हें सफलता मिली। एकता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर डॉक्टर को भी थैंक्यू कहा है।
 
एकता न्यूमरोलॉजी और ज्योतिष में बहुत विश्वास रखती हैं। एकता ने बच्‍चे का नाम शेयर करते हुए उसकी स्‍पेलिंग में e अक्षर जोड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक एकता के बेटे के नाम की स्‍पेलिंग न्यूमेरोलॉजिस्ट संजय जुमानी ने रखी है। इसलिए अब बच्‍चे का नाम ravie लिखा जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिकर्णिका, ठाकरे और उरी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट