इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ को अलग-अलग श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है। वहीं, राधिका आप्टे को लस्ट स्टोरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। इन दोनों सीरीज के निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है।
उन्होंने लिखा, ‘क्या दिन है! तीन एमी नॉमिनेशन। 1. लस्ट स्टोरीज (बेस्ट मिनी सीरीज)। 2. सैक्रेड गेम्स (बेस्ट ड्रामा)। 3. राधिका आप्टे (बेस्ट एक्ट्रेस-लस्ट स्टोरीज)।
वहीं, सैक्रेड गेम्स’ के स्टार एक्टर नवाजुद्दीन ने ट्वीट कर लिखा, ‘अनुराग कश्यप, सिनेमा में नए प्रयोग करने और आपके शानदार योगदान के लिए सभी भारतीयों को आप पर गर्व है। पहले The Guardian की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में एकमात्र हिन्दी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ चुनी गई, अब सैक्रेड गेम्स को एमी अवॉर्ड्स के लिए नोमिनेट किया गया। विक्रम, नीरज और सैक्रेड गेम्स की टीम को बधाई’।
अमेजन प्राइम वीडियो की ‘द रीमिक्स’ को भी नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
एमी अवॉर्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, भारत समेत 21 देशों के 11 श्रेणियों में 44 नॉमिनेशंस शामिल किए गए हैं। 47वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स हिल्टन न्यूयॉर्क में 25 नवंबर को आयोजित होगा।