एवलिन शर्मा इन दिनों फिल्मों में भले ही कम नजर आ रही हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरती से फैंस को लुभाती रहती हैं।
एवलिन के हॉट और मस्त-मस्त अंदाज वाले फोटो को ढेर सारे लाइक्स मिलते हैं जो यह दर्शाता है कि उनके फैंस को उनकी ये अदाएं पसंद आती हैं।
इस खूबसूरत हसीना ने ‘फ्रॉम सिडनी विद लव’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।
वे ‘नौटंकी साला’ और 'ये जवानी है दीवानी' में भी नजर आई थीं। ये जवानी है दीवानी में रणबीर और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकारों के बीच भी एवलिन को नोटिस किया गया था।