Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मशहूर फिल्म निर्माता बासु चटर्जी का निधन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मशहूर फिल्म निर्माता बासु चटर्जी का निधन
, गुरुवार, 4 जून 2020 (13:45 IST)
Photo Credit- Twitter
छोटी-सी बात और रजनीगन्धा जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अनुभवी फिल्म निर्माता बासु चटर्जी का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।

 
बासु चटर्जी ने सांताक्रूज स्थित अपने आवास में नींद में ही अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफडीटीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने दी है।
 
अशोक पंडित ने ट्वीट किया, 'मैं यह बताते हुए बेहद दुखी हूं कि महान फिल्मकार बासु चटर्जी जी का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज (6 जून) दोपहर 2 बजे सांताक्रूज में किया जाएगा। यह फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। आपकी याद आएगी सर।'
 
 
बासु चटर्जी को उस पार, चितचोर, पिया का घर, खट्टा मीठा और बातों बातों में जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। उनकी फिल्में मध्य वर्ग परिवारों पर आधारित होती थीं। ये फिल्में अक्सर दर्शकों को खूब गुदगुदाया करती थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छोटी सी बात और रजनीगंधा जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले बासु चटर्जी का निधन