फातिमा सना शेख का खुलासा- 3 साल की उम्र में हुई थीं छेड़छाड़ की‍ शिकार

Webdunia
शनिवार, 31 अक्टूबर 2020 (11:52 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस जल्द ही लूडो और सूरज पे मंगल भारी जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फातिमा ने अपने स्ट्रगल के बारे में बातें कीं।

 
फातिमा सना शेख ने बताया कि अपने जीवन में उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया है। यहां तक कि फिल्में पाना भी उनके लिए कभी आसान नहीं रहा है। उन्होंने यहां तक बताया कि जब वो 3 साल की थी तब उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी और इन चीजों के होने के बाद वो अंदर से कितनी प्रभावित हुई थीं। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान फातिमा सना शेख ने कहा, जब मैं सिर्फ तीन साल की थी, तब मेरे साथ छेड़छाड़ की गई थी। यह पूरे यौन शोषण के मुद्दे पर एक कलंक है, यही वजह है कि महिलाएं और यहां तक ​​कि जीवन में शोषित होने के बारे में खुलकर नहीं बोल पाती हैं।
 
मुझे उम्मीद है आज दुनिया बदल गई है। इसके बारे में लोग अधिक जागरूक और शिक्षित है। पहले तो यह कहा जाता था कि इसके बारे में बात मत करो। लोग इसके बारे में अलग तरह से सोचेंगे।
कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए फातिमा ने बताया, मैंने कास्टिंग काउच का भी सामना किया है। जीवन में ऐसा समय भी आया है जब ये कहा गया कि तुम्हें जॉब तब मिलेगी जब तुम सेक्स करोगी। इस वजह से कई बार ऐसा हुआ है कि मेरे हाथ से फिल्मों में काम करने के कई सारे मौके निकल गए। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि मैं किसी फिल्म का हिस्सा हूं और मुझे सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि मेरी जगह किसी को रिफ्रेंस की वजह से रख लिया गया और मुझे निकाल दिया गया।
 
बता दें कि फातिमा ने फिल्म चाची 420 और बड़े दिलवाले जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। इसके बाद वह आमिर खान की फिल्म दंगल में नजर आईं, जिसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया। 
 

सम्बंधित जानकारी

जब रियल लाइफ में सनी देओल का हुआ गुंड़ों से सामना, फिर ऐसे सिखाया सबक

जब साड़ी पहन क्रिकेट के मैदान पर सवाल पूछती थीं मंदिरा बेदी, क्रिकेटर्स करते थे ऐसा व्यवहार

राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू असोपा पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- मेरे दोस्त से करती थीं पीठ पीछे बात...

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना की मन्नत हुई पूरी, बेटे के ठीक होने पर तिरुपति मंदिर में कराया मुंडन

'ग्राउंड जीरो' का श्रीनगर में होगा रेड कार्पेट प्रीमियर, 38 सालों बाद पहली फिल्म को मिला ये सम्मान

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख