Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एआर रहमान द्वारा रचित फिल्म 'अतरंगी रे' का नया गाना 'गरदा' हुआ रिलीज

हमें फॉलो करें एआर रहमान द्वारा रचित फिल्म 'अतरंगी रे' का नया गाना 'गरदा' हुआ रिलीज
, बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (17:34 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही धनुष और सारा अली खान के साथ फिल्म अतरंगी में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। अब इस फिल्म के गाने रिलीज किए जा रहे हैं।

 
आनंद एल राय की फिल्में हमें हमेशा कुछ रिकॉर्ड तोड़ने वाला संगीत देने के लिए जानी जाती हैं। और अब मनमौजी कहानीकार ने इसे फिर से अतरंगी रे के साथ किया है। चाहे चका चक हो या रेत जरा सी, फिल्म के संगीत ने प्रशंसकों और आलोचकों का ध्यान समान रूप से खींचा है। 
 
अब, गानों को लेकर सभी उत्साह के बीच फिल्म का एक और गाना 'गरदा' रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार पर फिल्माया गया यह गाना ऊर्जा और जोश से भरा एक पॉवर पैक ट्रैक है। गाने में अक्षय कुमार जादू दिखाते नजर आ रहे हैं।
 
ए आर रहमान द्वारा रचित, गरदा के भावपूर्ण गीत इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं और दलेर मेहंदी द्वारा गाए गए हैं। मेगास्टार अक्षय कुमार की विशेषता वाले इस नए गाने का प्रशंसकों को इंतजार था, जो अब पूरा हुआ है। 
 
गीत पर टिप्पणी करते हुए, अतरंगी रे निर्माता भूषण कुमार ने कहा, गरदा एक पावर-पैक गीत है जिसे दलेर मेहंदी की सम्मोहक आवाज से और मजेदार बनाया गया है! जब फिल्म के संगीत की बात आती है, अब तक आपने हमें जो प्यार दिया है, उसके लिए हम आपके आभारी हैं और आशा करते हैं कि आप गरदा का भी उतना ही आनंद लेंगे।
 
संगीत एल्बम और फिल्म दोनों को हिन्दी और तमिल में रिलीज़ किया जाएगा। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़, आनंद एल राय और केप ऑफ़ गुड फिल्म्स की अतरंगी रे, अ कलर येलो प्रोडक्शन पेश करते हैं, जो की आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित है, जिसे भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 'जर्सी' का नया गाना 'बलिए रे' हुआ रिलीज, मृणाल ठाकुर के किस करते नजर आए शाहिद कपूर