24 साल बाद बनने जा रहा चांदनी बार का सीक्वल, मोहन आजाद करेंगे निर्देशित

WD Entertainment Desk
सोमवार, 18 मार्च 2024 (15:40 IST)
Film Chandni Bar 2: तब्बू और मधुर भंडारकर की सबसे बड़ी और नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म 'चांदनी बार' का सीक्वल अब जल्द बनने जा रहा है। जिसकी घोषणा इस फिल्म के अगले निर्देशक मोहन आज़ाद ने किया है। 2001 में आई फिल्म 'चांदनी बार' के स्क्रीनप्ले और डायलॉग राइटर मोहन आज़ाद अब 'चांदनी बार 2' को स्वयं निर्देशित करेंगे। 
 
चांदनी बार 2 का लेखन भी मोहन आज़ाद ने ही किया है और इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लगभग तैयार है, कास्टिंग और अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद यह फिल्म इस साल के मध्य तक फ्लोर पर होगी। फिल्म के लिए फिलहाल किसी भी कलाकार को संपर्क नहीं किया गया है, पर पिछली फिल्म के कुछ कलाकारों को सीक्वल में फिर से मौका दिया जा सकता है।  

ALSO READ: शक्तिमान में रणवीर सिंह का नाम सुन भड़के मुकेश खन्ना, बोले- ऐसी फिल्में करो जहां तुम्हें न्यूड सीन देने का मौका मिले
 
'चांदनी बार' फिल्म के सीक्वल को लेकर फिल्म के निर्माता आर. मोहन ने काफी पहले ये इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा, फिल्म की कहानी को लेकर हम काफी असमंजस में थे। पर मुझे खुशी की हम ने इस सीक्वल फिल्म की कहानी को जबरदस्त तरीके से लिख ली है। मुझे यकीन है कि हम एक बार फिर चांदनी बार की उसी सक्सेस को दोहराने में कामयाब होंगे। 
 
एक्टिंग और लेखन में हाथ आजमाने के बाद मोहन आज़ाद अब निर्देशन में अपना हाथ आज़मा रहे है। बतौर निर्देशक मोहन आज़ाद की पहली फिल्म 'व्हाट ए किस्मत' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 'व्हाट ए किस्मत' एक आउट ऑफ़ दी बॉक्स कॉमेडी है जिसे आज के दौर के युवा और उनकी सोच को लेकर बनाया गया है।
 
मोहन आजाद ने अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, मुझे उम्मीद है यह फिल्म युवाओं को ख़ास तौर पर आकर्षित करेगी और इस फिल्म के बाद चांदनी बार 2 के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसे लेकर फिल्म के निर्माता और हम सभी काफी उत्साहित है।
 
मोहन आज़ाद अपनी फिल्म निर्देशन के करियर की शुरुआत चांदनी बार 2 से करना चाहते थे, लेकिन फिल्म के लेखन में हो रही देरी के चलते उनके एक और फिल्म 'व्हाट ए किस्मत' पहले रिलीज़ हो रही है जिसे लेकर वो काफी उत्साहित है। व्हाट ए किस्मत एक ऐसे बदकिस्मत युवक की कहानी है जिसकी जिंदगी की पनौती ख़त्म होने का नाम ही ले रही है, और जब किस्मत खुलती है तो फिर कोई नई मुसीबत खड़ी हो जाती है।
 
फिल्म का मुख्य किरदार निभा रहे है युद्धवीर दहिया, वैष्णवी पटवर्धन और मानसी सहगल के साथ इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में टीकू तलसानिया, भरत दाभोलकर और भावना बालसावरकर भी नज़र आएंगी। फिल्म 'व्हाट ए किस्मत' को अखिलेश राय की आर जी प्रोडक्शन और सुमित कुमार सिंह ने बतौर कार्यकारी निर्माता अपना योगदान दिया है। फिल्म चांदनी बार 2 अगले साल यानी 2025 दिसंबर महीने में रिलीज की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

इब्राहिम अली खान ने बताया ट्रोलिंग, नेपोटिज़्म और पलक तिवारी से रिश्ते का सच

चिलचिलाती गर्मी में स्विमसूट पहन समंदर में उतरीं नेहा शर्मा, बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर मचाया तहलका

जब फिल्मों में दिखा भारत का जज़्बा, ग्राउंड जीरो की रिलीज से पहले डालिए वॉर फिल्मों पर एक नजर

जूनियर एनटीआर और सई मांजरेकर की जोड़ी ने लूटी महफिल, फैंस कर रहे हैं रोमांटिक-एक्शन फिल्म का इंतजार

जाट के आइटम नंबर सॉरी बोल के लिए उर्वशी रौटेला ने चार्ज की इतनी रकम

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख