Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'दो दीवाने सहर में' का अनोखा फर्स्ट लुक आया सामने, दिखेगा मॉडर्न लव स्टोरी वाला ओल्ड स्कूल रोमांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Do Deewane Sehar Mein Movie

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 (14:30 IST)
ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स अपनी आने वाली रोमांटिक ड्रामा 'दो दीवाने सहर में' का फर्स्ट लुक लेकर आए हैं, वो भी एकदम अनोखे अंदाज़ में। ये फिल्म एक मॉडर्न लव स्टोरी फिर से सामने लाने का वादा करती है। इसका ऐलान भी बड़ा ही क्रिएटिव है, जिसमें एनीमेशन वाला ट्रीटमेंट, स्टाइलिश कास्ट का खुलासा और जो म्यूजिक है, वो इसे और भी खास बना देता है।
 
फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे, अपनी एक्टिंग क्षमता को और भी खूबसूरती से दिखाते हुए। वहीं, मृणाल ठाकुर अपनी भावनात्मक गहराई और दर्शकों से जुड़ने की ताकत लेकर आई हैं, जिसे इस साल की सबसे दिल छू लेने वाली जोड़ी में से एक बताया जा रहा है।
 
वैलेंटाइन वीक के आसपास, यह फिल्म प्यार के मौसम को एक प्यारी लव स्टोरी के साथ सेलिब्रेट करेगी। कहानी ऐसी है जैसे कोई पारी झप्पी, सादी, दिल को छू लेने वाली और पूरी तरह से सच्ची।
 
पहला वीडियो, जो बहुत ही खास तरीके से रिलीज़ हुआ है, अपने खूबसूरत और सरल सींस से लोगों का दिल जीत चुका है। ये सीन शहर को पुरानी यादों के हल्के रंगों में दिखाते हैं और इसके संगीत की धुनें जल्दी ही दिल और दिमाग में बस जाती हैं। सिद्धांत और मृणाल की खूबसूरत जोड़ी कहानी में एक प्यारी मिठास लाती है, जिससे फिल्म की दुनिया अपनी सी लगने लगती है।
 
फिल्म की सबसे खास बात इसका अलग और खास संगीत है, जो एक प्यारी धुन है और नए समय की गर्माहट को पुरानी यादों के सुरों के साथ जोड़ता है। दो दीवाने शहर में एक ऐसी लव स्टोरी है जो पुरानी यादों जैसी लगे, फिर भी नई लगे। इसे अगले साल की सबसे प्यारी और दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कहानी में से एक माना जा रहा है, जो लंबे समय से सिनेमाघरों में नहीं देखी गई मोहब्बत वापस लाती है।
 
 
ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस पेश कर रहे हैं ‘दो दीवाने शहर में’, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस खूबसूरत रोमांटिक फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है, जबकि इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयवार फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। ‘दो दीवाने शहर में’ 20 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मस्ती 4 बनी साल की सबसे घटिया कॉमेडी: ऐसी बकवास फिल्म देखकर सिर पकड़ लेंगे