कसौटी जिंदगी की से लेकर द डर्टी पिक्चर तक, कैसे एकता कपूर बनीं पॉप कल्चर की आर्किटेक्ट और पीढ़ियों को किया प्रभावित

WD Entertainment Desk
रविवार, 9 मार्च 2025 (12:50 IST)
तीन दशकों से भी अधिक समय से, एकता आर कपूर सिर्फ एक निर्माता नहीं, बल्कि भारत के मनोरंजन जगत की एक सांस्कृतिक शक्ति रही हैं। टेलीविजन पर आइकॉनिक शोज़ से लेकर सिनेमा और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के नेतृत्व वाली कहानियों को नया आयाम देने तक, एकता ने हमेशा नए ट्रेंड सेट किए हैं जिन्हें पीढ़ियों ने फॉलो किया है। 
 
बहुत कम निर्माता ऐसे होते हैं, जिन्होंने एक साथ कई प्लेटफॉर्म्स पर अपनी गहरी छाप छोड़ी हो। एकता कपूर के बनाए हुए शोज ने ना सिर्फ टीआरपी चार्ट्स पर राज किया, बल्कि भारतीय दर्शकों के दिलों-दिमाग में नए रिश्तों, भावनाओं और संघर्षों की परिभाषा गढ़ी। आइए, नज़र डालते हैं उनके कुछ आइकॉनिक शोज़ और फिल्मों पर, जिन्होंने भारतीय मनोरंजन जगत में क्रांति लाई।
 
आइकॉनिक टेलीविज़न शोज

क्योंकि सास भी कभी बहू थी – यह शो भारतीय पारिवारिक ड्रामों का पर्याय बन गया। तुलसी विरानी का किरदार हर घर में पहचाना जाने लगा और इस शो ने भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में नया अध्याय लिखा।
 
कहानी घर घर की – यह शो परिवार के मूल्यों और रिश्तों पर आधारित था, जिसने कई पीढ़ियों तक दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई।
 
कसौटी ज़िंदगी की – प्रेरणा और अनुराग की यह प्रेम कहानी प्यार, दर्द और किस्मत के उतार-चढ़ाव से भरी हुई थी, जिसने दर्शकों को सालों तक बांधे रखा।
 
हम पांच – एक मध्यमवर्गीय परिवार की मजेदार कहानी, जिसमें पांच बहनों और उनके पिता के बीच की हास्य भरी केमिस्ट्री ने इसे कल्ट कॉमेडी शो बना दिया।
 
नागिन – एकता कपूर का यह सुपरनैचुरल थ्रिलर शो भारतीय टेलीविज़न पर तहलका मचा गया और इसे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले फैंटेसी शोज़ में से एक बना दिया।
 
पवित्र रिश्ता – अर्चना और मानव की इमोशनल लव स्टोरी ने लाखों दर्शकों के दिलों को छुआ और यह शो भारतीय टेलीविज़न का हिस्सा बन गया।
 
बड़े अच्छे लगते हैं – यह शो परिपक्व प्रेम कहानी और रिश्तों के दूसरे मौके पर आधारित था, जिसने समाज के स्टीरियोटाइप्स को तोड़ा।
 
आइकॉनिक फिल्में
 
द डर्टी पिक्चर – सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित यह फिल्म नारीवादी दृष्टिकोण से बनाई गई थी। फिल्म ने न केवल समाज के पुराने विचारों को चुनौती दी, बल्कि महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गई।
 
लव सेक्स और धोखा (एलएसडी) – डिजिटल युग में प्यार, विश्वासघात और वॉयुरिज्म (झांकना) जैसे विषयों पर आधारित यह फिल्म पूरी तरह से प्रयोगात्मक थी, जिसने भारतीय सिनेमा में नए ट्रेंड सेट किए।
 
वीरे दी वेडिंग – यह फिल्म आधुनिक महिलाओं की दोस्ती, प्यार और स्वतंत्रता पर केंद्रित थी और इसने युवा महिलाओं को अपनी आवाज़ खोजने के लिए प्रेरित किया।
 
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का – महिलाओं के दबे हुए सपनों और इच्छाओं पर आधारित यह फिल्म समाज के बनाए गए प्रतिबंधों को तोड़ने का प्रतीक बन गई।
 
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दमदार कंटेंट
 
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल – प्यार, दिल टूटने और खुद को फिर से खोजने पर आधारित यह शो दर्शकों के दिलों को छू गया।
 
अपहरण – एक्शन, सस्पेंस और डार्क ह्यूमर से भरी यह वेब सीरीज़ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही।
 
द मैरिड वुमन – यह शो समाज के बनाए गए नियमों से परे खुद की पहचान और सच्चे प्यार की तलाश पर आधारित था।

सम्बंधित जानकारी

IIFA Digital Awards 2025 : अमर सिंह चमकीला बनी बेस्ट फिल्म, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

लंबे दांतों की वजह से दर्शील सफारी का उड़ता था मजाक, लेकिन उसी वजह से मिली थी तारे जमीन पर

मुगल ए आजम के निर्माण में के. आसिफ को करना पड़ा था काफी दिक्कतों का सामना, 10 साल में बनी थी फिल्म

रश्मिका मंदाना: साउथ से बॉलीवुड तक हिट पर हिट देने वाली सुपरस्टार

आमिर खान को था लगान की सफलता पर था संदेह, जावेद अख्तर ने कहा था एक दिन भी नहीं चलेगी

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख