Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शादी के 37 साल बाद पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शादी के 37 साल बाद पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों पर गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (11:45 IST)
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। शादी के 37 साल बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक लेने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं। 
 
वहीं अब अपने तलाक की खबरों पर गोविंदा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब गोविंदा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'फिलहाल बिजनेस की बातें चल रही हैं। मैं अपनी फिल्म की शुरुआत करने के प्रोसेस में हूं।' 
 
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने तलाक रूमर्स पर बात करते हुए कहा कि, उनकी लाइफ में थोड़ी समस्याएं थीं. हालांकि, यह सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से दिए गए कुछ बयानों के कारण कपल के बीच कुछ मुद्दे हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने की प्रक्रिया में हैं, जिसके लिए वह ऑफिस आ रहे हैं। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
webdunia
वहीं गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा के तलाक की अफवाहों पर कहा कि यह मुमकिन नहीं है। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है, वे आपसमें सुलझा लेंगे। वे इतने साल से साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इस तरीके से उनका तलाक होगा। 
 
गोविंदा और सुनीता नहीं रहते साथ
बीते दिनों गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह और उनके पति अलग-अलग रहते हैं। सुनीता ने कहा था, हमारे पास दो घर है। एक फ्लैट में मैं बच्चों के साथ रहती हूं, जबकि दूसरे फ्लैट में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा काम के सिलसिले ेमं देर रात घर आते है। इस वजह से हम साथ नहीं रहते। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास का महाशिवरात्रि से है स्पेशल कनेक्शन