Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

38 साल बाद श्रीनगर में होगा पहली फिल्म का रेड कार्पेट प्रीमियर, ग्राउंड जीरो बनाएगी इतिहास

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Ground Zero

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (11:37 IST)
एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली एक्शन थ्रिलर 'ग्राउंड जीरो' को लेकर हर दिन जोश और उत्साह बढ़ता जा रहा है। दमदार ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म के नए-नए पोस्टर्स ने भी लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है। इसी बीच अब ये फिल्म इतिहास रचने जा रही है। 
 
ग्राउंड जीरो 38 साल बाद श्रीनगर, कश्मीर में रेड कार्पेट प्रीमियर पाने वाली पहली फिल्म होगी। फिल्म का प्रीमियर 18 अप्रैल को होगा, और इसे लेकर फैंस और इंडस्ट्री दोनों में जबरदस्त क्रेज है। ग्राउंड जीरो श्रीनगर में होने वाले अपने रेड कार्पेट प्रीमियर के साथ नया इतिहास रचने जा रही है। 
 
webdunia
हैरानी की बात ये है कि पिछले 38 सालों में श्रीनगर में किसी भी फिल्म का प्रीमियर नहीं हुआ, और अब ग्राउंड ज़ीरो इस खामोशी को तोड़ने वाली पहली फिल्म बनेगी। इस खास मौके पर फिल्म सबसे पहले दिखायी जाएगी उन जवानों और आर्मी अफसरों को, जो बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी हिफाज़त कर रहे हैं।
 
ये कदम न सिर्फ फिल्म के देशभक्ति से जुड़े विषय को बख़ूबी दर्शाता है, बल्कि असली हीरोज़ को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। ग्राउंड जीरो को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और इसके रिलीज़ को लेकर जोश साफ़ झलक रहा है। बीएसएफ़ द्वारा समर्थन प्राप्त इस फिल्म का ट्रेलर भी खूब सराहा गया, जिसने दर्शकों की उम्मीदों और उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।
 
फिल्म ग्राउंड ज़ीरो की कहानी कश्मीर पर आधारित है और इसकी पूरी शूटिंग भी वहीं हुई है। इमरान हाशमी ने फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है, जिन्होंने गाजी बाबा को मार गिराने वाले ऑपरेशन का नेतृत्व किया था। यह मिशन BSF के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन के तौर पर दर्ज है। 
 
ग्राउंड जीरो एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो भारतीय इतिहास के एक कम सुने गए लेकिन बेहद अहम अध्याय को दर्शकों के सामने लाती है। फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन तेजस देवास्कर ने किया है। यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी देओल की जाट विवादों में घिरी, ईसाई समुदाय ने लगाया धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप